बॉलिंग एक्शन में खड़ा था जानवर, IPS ने दिया नाम के साथ खाली जगह भरने का टास्क
दिलचस्प फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई फोटो और वीडियो देखने पर हमें हैरान कर देते हैं. और कुछ ऐसे फोटो और वीडियो भी होते हैं जिसको देखने के बाद हमारी हंसी नहीं रुक सकती. इन दिनों, एक ऐसा ही फोटो सोशल मीडिया के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मजेदार फोटो वायरल हो रहा है. फोटो को देखकर आप हंसी को रोक नहीं पाएंगे. ट्विटर पर फोटो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. अधिकारी ने जानवर का फोटो शेयर कर यूजर को एक बड़ा टास्क दिया है. उनके टास्क को पूरा करने की कोशिश में लोग लगे हुए हैं.
फोटो देखकर पहचानें ये किस बॉलर का अंदाज है?
दिलचस्प फोटो को शेयर करते हुए अधिकारी ने कैप्शन दिया, "बॉलिंग एक्शन की नकल करने की कोशिश...? उन्होंने खाली जगह को बॉलर के नाम से भरने का हैशटैग इस्तेमाल किया है." फोटो को देखने से लग रहा है कि जानवर ने बॉल फेंकने की तैयारी कर ली है. सामने बल्लेबाज उसकी बॉलिंग का इंतजार कर रहा है और जानवर बस गेंद फेंकने ही वाला है. जानवर का खड़े मुद्रा में बिल्कुल किसी खिलाड़ी के अंदाज में क्रिकेट की बिल्कुल याद दिला देता है.
Trying to copy the Bowling Action of......?#FillTheBlank with a #Bowler's name. pic.twitter.com/iwVu99V1vq
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 12, 2021
फोटो की लोग अलग-अलग तरीकों से कर रहे व्याख्या
फोटो की व्याख्या लोग अपने -अपने अंदाज से कर रहे हैं. कुछ यूजर उसकी तुलना अन्य खिलाड़ी से करने की कोशिश भी कर रहे हैं. फेक न्यूज का भांडाफोड़ करनेवाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज से जुड़े जुबैर ने वायरल फोटो की तुलना इरफान पठान से कर डाली.
. @IrfanPathan ???? pic.twitter.com/awq3Tm1ewI
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 12, 2021
लेकिन, अन्य यूजर ऐसे भी हैं जिन्होंने फोटो के साथ सियासी तड़का भी लगा दिया है. यूजर ने फोटो के जवाब में प्रधानमंत्री के फोटो को क्रिकेटर के ड्रेस में शेयर कर बॉल फेंकते दिखाया है. अब, जाहिर है यूजर की मंशा ये साबित करना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई 'फेंकू' नहीं है.
Thanks later ???? pic.twitter.com/1wOQDPz2di
— Anand???? (@andy_sud47) March 12, 2021
ये भी पढ़ें-
सैंडिल्स में छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी ब्रांड की सिगरेट, DRI ने नामी बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया
भैंस का जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज
Source: IOCL























