छेड़खानी कर रहा था शख्स, गुस्से में महिला ने इतना पीटा कि हालत खराब हो गई, वायरल है Video
Viral Video: छेड़खानी से परेशान होकर एक महिला, शख्स को सबक सिखाती है और उसके मुंह पर मुक्कों की बरसात कर देती है. वायरल वीडियो देख लोगों ने महिला की तारीफ करते हुए इसे सही कदम बताया है.

Eve Teasing Trending Video: कुछ मनचले महिलाओं के साथ बाजार और भीड़ वाले स्थान पर अक्सर छेड़खानी करते हुए दबोचे जाते हैं. कई महिलाएं तो छेड़खानी की शिकायत तक नहीं दर्ज करवाती हैं और न ही कोई एक्शन लेती हैं. उनको लगता है कि ऐसा तो अक्सर होता ही रहता है और वो किस-किस से लड़ेंगी. खैर, इस सोच को तोड़ने के लिए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छेड़खानी से परेशान महिला उस मनचले शख्स की जमकर पिटाई कर देती है.
सोशल मीडिया पर एक महिला से छेड़खानी का एक वीडियो (Eve Teasing Video) तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही है तभी उसके पीछे से गुजर रहे शख्स ने उससे छेड़खानी कर दी. महिला ने बिना देरी किए शख्स को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और उसे जमकर मुक्के मारने लगी. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि ये महिला इस शख्स को जमकर पीटती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब देखा जा रहा है.
वीडियो देखिए:
Woman beats the brakes off man who inappropriately touched her 😳 pic.twitter.com/5av2zMWmat
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 2, 2023
महिला ने शख्स को जमकर पीटा
वायरल वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि जब शख्स महिला से छुड़ाकर जाने की कोशिश करता है तो महिला उसे फिर से तेजी से पकड़ लेती है. ये महिला इस मनचले के मुंह पर मुक्के ही मुक्के मारती है. इस बीच आपने देखा कि एक दूसरी महिला ने आकर शख्स को छोड़ने की बात कही, लेकिन इस महिला के समझाने के बावजूद छेड़खानी का शिकार हुई महिला एक भी नहीं सुनती है और इस शख्स की खूब पिटाई करती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें: गले में डालने से पहले ही दूल्हे के हाथों में टूट गई वरमाला, फिर जो हुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















