चादर ओढ़े CCTV कैमरे में कैद हुआ भूत..! नहीं यकीन तो Video देखें
Viral Video: वायरल वीडियो में तथाकथित भूत अचानक नजर आता है और फिर वो अचानक गायब हो जाता है. यह वीडियो यूपी के अलीगढ़ जिले का बताया जा रहा है.

Trending Aligarh Bhoot Ka Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक "भूत" का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने लोगों के रातों की नींद उड़ा दी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक तथाकथित भूत अचानक नजर आता है और फिर वो अचानक गायब भी हो जाता है. ये वायरल वीडियो बन्ना देवी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला चादर ओढ़े अचानक सामने नजर आ रही है. ये कुछ दूर तक आगे चलती है और फिर अचानक गायब हो जाती है. इस सीसीटीवी फुटेज के वायरल होते ही इस इलाके में हड़कंप मच गई. वायरल हो रहा ये वीडियो जिस किसी ने भी देखा उसने दातों तले उंगलियां दबा ली. इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इस वीडियो को एडिट बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस भूत वाले वीडियो को ओरिजिनल वीडियो बता रहे हैं.
वीडियो देखिए:
#Aligarh
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) January 25, 2023
ये अलीगढ़ में क्या क्या हो रहा है?
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है की देर रात के इस CCTV फुटेज में भूत मिला है।
क्या आपको भी ऐसा लगता है? pic.twitter.com/cld1eTmIF7
भूत वाला वीडियो वायरल
वीडियो में चादर ओढ़े एक महिला का तथाकथित भूत अचानक नजर आता है और फिर वो अचानक आंखों से ओझल हो जाता है. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है, लेकिन हमारा मकसद आपको डराना या अंधविश्वास फैलाना नहीं है. इस वीडियो की सच्चाई सामने आते ही आप तक सबसे पहले खबर पहुंचाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: घर के बाहर बैठे बच्चे को घसीट ले गया बंदर और फिर..Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















