'एलियंस धरती पर आएंगे और अमेरिका तबाह हो जाएगा...' सोशल मीडिया पोस्ट में बड़ी भविष्यवाणी, वायरल हुआ वीडियो
2025 Predictions: थॉम्पसन के दावे के मुताबिक 6 अप्रैल को ओक्लाहोमा में 24 किलोमीटर चौड़ा एक भयंकर तूफान आएगा जिसकी हवा की स्पीड 1,046 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

2025 Predictions: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो दिख ही जाता है, जो आपको सोचने पर मजबूर करता है कि क्या वाकई ऐसा मुमकिन है? फिलहाल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजीब दावे कर रहा है. इस शख्स का दावा है कि ये टाइम ट्रैवल करके फ्यूचर से आया है. इतना ही नहीं, इन जनाब ने तो आने वाले समय के लिए ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जो काफी डराने वाली हैं.
दरअसल इस शख्स का नाम एल्विस थॉम्पसन है, जिसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो ऐसी बातें करता नजर आ रहा है. ये शख्स पांच ऐसी तारीखों के बारे में बता रहा है, जब धरती पर बड़ी आपदा आ सकती है. फिलहाल इस शख्स का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
'अमेरिका हो जाएगा तबाह!'
थॉम्पसन के दावे के मुताबिक 6 अप्रैल को ओक्लाहोमा में 24 किलोमीटर चौड़ा एक भयंकर तूफान आएगा जिसकी हवा की स्पीड 1,046 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, वह आगे भविष्यवाणी में बताता है कि 27 मई को अमेरिका में एक दूसरा गृह युद्ध छिड़ जाएगा, जिससे टेक्सास देश से अलग हो जाएगा और एक वैश्विक परमाणु संघर्ष जन्म लेगा, जिससे अमेरिका का विनाश तय है. इसके अलावा इस शख्स ने इंस्टा पोस्ट में एलियंस के धरती पर आने की भी बात कही है.
View this post on Instagram
लोगों ने किए कमेंट्स
फिलहाल ये वीडियो और खतरनाक भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग इसे हल्के में नहीं लेने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब तो लोग बोलते रहते हैं और इसे ज्यादा सीरियल लेने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग बता रहे हैं कि ये दावे करने वाला शख्स 13 साल का एक बच्चा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसके बाद पाकिस्तान क्या सुपरपावर बन जाएगा? एक यूजर पूछ रहा है कि वो आगे अपने मकान मालिक को किराया दे या फिर नहीं... बता दें कि वीडियो में सिर्फ विजुअल और कंटेंट नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें - 'मर गई है इंसानियत...' महिला ने कार से बच्चे को कुचला, नीचे उतरकर देखा और फिर हो गई फरार- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















