सीढ़ियों पर नन्हें दोस्त के साथ स्लाइड का मजा लेते नजर आया क्यूट डॉगी, दिलों को छू रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छोटे से डॉगी का प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर सीढ़ियों पर फिसलते हुए खेलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हमें कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें एक बार देख यूजर्स का दिल नहीं भरता है और वह लगातार कई बार इन वीडियो को देखने को मजबूर नजर आते हैं. इन दिनों ऐसे ही प्यारे वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. जिसे यूजर्स अपने खाली समय में देखने सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और फिर देखते ही देखते वह यूजर्स के दिल-ओ-दिमाग पर छा गया. वीडियो में एक प्यारे से डॉगी को छोटे बच्चे के साथ खेलते देखा गया. दोनों की शरारत भरी यह वीडियो काफी ज्यादा क्यूटनेस से ओवरलोड थी. जिसे देख यूजर्स के दिल पिघल गए. यहीं कारण है कि इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी पाई.
Puppy slide.. 😊 pic.twitter.com/U8rO4ckw6m
— Buitengebieden (@buitengebieden) April 14, 2023
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें एक बच्चा अपने प्यारे से क्यूट डॉगी को घर की सीढ़ियों पर बनी फिसल पट्टी पर स्लाइड कराते देखा जा रहा है. जिस दौरान डॉगी स्लिप करते हुए बच्चे के पास पहुंचता है और फिर बच्चा उसे गोद में लेकर सीढ़ी से ऊपर पहुंचा देता है. वीडियो को देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
वीडियो को मिले 14 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 37 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख अपने दिल को काबू में नहीं रख पा रहे यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को दिलकश बताया, वहीं दूसरे यूजर के अनुसार यह सोशल मीडिया पर सबसे बेहतरीन और प्यारे वीडियो में से एक है.
यह भी पढ़ेंः बंदूक नहीं पेड़ की डाल की नोंक पर दुकान लूटने पहुंचा शख्स, वीडियो देख हंसी पर नहीं होगा काबू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















