Viral Video : आपने नहीं देखी होगी ऐसी अंपायरिंग, अंपायर सिर के बल होकर पैरों से करता है वाइड बॉल का इशारा, वीडियो वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर क्रिकेट के मैदान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चर्चा का विषय मैदान पर मौजूद एक अंपायर है जो अपने अजब-गजब स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोर रहा है.

Viral Video : सोशल मीडिया पर सिर्फ शादी, प्रैंक, कॉमेडी और वाइल्ड लाइफ वीडियो ही वायरल नहीं होते, बल्कि कभी-कभी यहां खेल के मैदान के भी वीडियो धमाल मचा देते हैं. इन दिनों क्रिकेट के मैदान का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चर्चा का विषय मैदान पर मौजूद एक अंपायर है जो अपने अजब-गजब स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. चलिए फिर आपको बताते हैं कि आखिर यह अंपायर ऐसा क्या करता है जिसकी वजह से उसका वीडियो इतना वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी किया शेयर
अंपायर के अलग स्टाइल की वजह से वायरल हो रहे इस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अलग-अलग लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं. माइकल वॉन द्वारा ट्वीट किए गए इस वायरल वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
Surely we need to see this chap join the ICC Elite panel .. 👍🙌🙌 pic.twitter.com/FcugJBgOEn
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 5, 2021
क्या है वीडियो में
यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के पंढरपुर का है. वीडियो में आप देखेंगे कि पंढरपुर प्रीमियर लीग के तहत मैच खेला जा रहा है. इसमें दीपक नाम के एक अंपायर हैं. मैच के दौरान बॉलर जब वाइड डालता है तो अंपायर दीपक वाइड बॉल का इशारा सिर के बल होकर दोनों टांगों को फैलाकर देते हैं. उनके इस अंदाज से न सिर्फ मैदान में मौजूद खिलाड़ी हंसने लगते हैं, बल्कि बाहर मैच देख रहे दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. सोशल मीडिया पर भी अंपायरिंग का यह तरीका देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Viral Video : न जीप, न कार, दुल्हन की विदाई कराने साइकिल से पहुंच गए दूल्हे राजा, वीडियो हुआ वायरल
Source: IOCL





















