Watch: तमिलनाडु की सेंक्चुरी में देखे गए पेंटेड स्टॉर्क का झुंड, वीडियो हो रहा वायरल
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के कूनथनकुलन पक्षी अभयारण्य का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पेंटेड स्टॉर्क के झुंड को देखा जा सकता है.

Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई रोचक चीजें लगातार वायरल होते देखी जा रही हैं. जिनमें जानवरों और पक्षियों की वीडियो और तस्वीरों को काफी प्यार मिल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें पेंटेड स्टॉर्क के झुंड को देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो को ड्रोने से फिल्माया गया है. जिसमें प्रवासी पक्षियों के झुंड को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में कूनथनकुलन पक्षी अभयारण्य में देखा गया है.
वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिसे शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा 'यह साल का वह समय है जब प्रवासी पक्षी तमिलनाडु में हमारे अभयारण्यों को जीवंत बना रहे हैं. तिरुनेलवेली जिले में कूनथनकुलन पक्षी अभयारण्य इन पंखों वाले आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रसन्न है.'
It’s that time of year again when migratory birds are making our sanctuaries come alive in Tamil Nadu. Koonthankulan Bird Sanctuary in Tirunelveli District is delighted to welcome these winged visitors.Zoom to see incredibley lovely chicks❤️ #Paintedstork courtesy DFO R. Murugan pic.twitter.com/VkBoRoSDlu
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) January 12, 2022
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू तमिलनाडु में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण जलवायु परिवर्तन और वन अधिकारी हैं. उन्होंने इस वीडियो को 12 जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं.
बता दें कि पेंटेड स्टॉर्क अक्सर आर्द्रभूमि, दलदल और बाढ़ वाले कृषि क्षेत्रों के पास देखे जाते हैं. पेंटेड स्टॉर्क अक्सर झुंड में देखे जाते हैं, वहीं यह कॉलोनियों में रह कर प्रजनन करते हैं. वयस्क पेंटेड स्टॉर्क मुख्य रूप से सफेद रंग के होते हैं, जिनके पंखों पर काली धारियां होती हैं और चमकीले गुलाबी रंग के होते हैं. ईबर्ड वेबसाइट के अनुसार आमतौर पर पेंटेड स्टॉर्क अपने सिर और गर्दन को पेट के स्तर से लगभग या नीचे झुकाकर उड़ते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























