Trending: TV सेट का इस्तेमाल कर बनाया कुत्तों के लिए घर, सोशल मीडिया पर वायरल है ये शख्स
असम के रहने वाला एक शख्स ने पुराने टीवी सेट का इस्तेमाल कर कुत्तों के लिए घर बनाया है. सोशल मीडिया पर इस शख्स और इस तरह की पहल की वाह-वाही हो रही है.

दिसपुर: असम में एक शख्स नें कुछ ऐसा किया जिससे उसकी सोशल मीडिया पर वाह-वाही हो रही है. अभिजीत दोवराह नाम के शख्स ने पुराने टीवी सेट का इस्तेमाल कर कुत्तों के लिए घर बनाया है. अभिजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद हर सोशल मीडिया प्लेफोर्म पर उसकी चर्चा हो रही है. अभिजीत ने ठंड का मौसम और बारिश को देखते हुए सड़क किनारे कुत्तों के रहने के लिए व्यवस्था की.
ये टीवी सेट पुराने दौर का है, घरों में अब ज्यादातर एलसीडी टीवी दिखने को मिलते है और लोग अपने पुराने टीवी सेट को फेंक दिया करते है. अभिजीत ने उन्हीं टीवी सेट का इस्तेमाल कर कुत्तों के लिए छोटा सा घर बनाया. जिससे वो इस ठंड और बारिश के मौसम से बचकर एक सुरक्षित जगह पर बैठ और आराम कर सकें.
अभिजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मैं, पिछले काफी समय से देख रहा था कि सड़क किनारे कुत्ते बारिश और ठंड के मौसम में ठिठुर-ठिठुर कर इधर-उधर भटक रहे है. कई कुत्ते तो गाड़ियों के नीचे आकर मर भी रहे है. एक दिन मैंने सोचा कि इन कुत्तों के लिए घर बनाना चाहिए. मैंने कुछ टीवी सेट की मदद से उनके रहने की व्यवस्था की. मुझे बहुत सुकून और खुशी मिली ऐसा करके."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल में आया था कि लोग अपने घरों से टीवी सेट निकाल एलसीडी लगा रहे हैं. तो मैंने पुराने टीवी सेट कई इलाकों में ढूंढना शुरू किए. मैंने उन टीवी सेट से अंदर की मशीन समेत सभी पार्ट्स निकाल दिए और कुत्तों के लिए एक छोटा सा घर बना दिया. मैं और कई इस तरह के छोटे घर बनाना चाहूंगा. अगर मुझे टीवी सेट नहीं भी मिले तो भी मैं लकड़ी के इस्तेमाल से कुत्तों के लिए घर बनाउंगा."
अभिजीत ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से भी अपील की कि वो भी कुत्तों के लिए कुछ इस तरह की व्यवस्था करें.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















