Watch: हाथ, पैर, मुंह से दबाकर फल ले जाते इस चिंपैंजी का वीडियो है बहुत मजेदार
Viral Video: जंगल में एक चिंपैंजी को कई फलों के एक साथ जाते देखा गया है. ये फलों को हाथ पैर और मुंह से दबाकर ले जाता दिखाई दे रहा देता है.

Trending Chimpanzee: जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर छाए रहते हैं. ये वीडियो चाहे उसके छोटे-छोटे प्यारे बच्चों के हों या जंगल में मस्ती करते हुए जानवरों के हों या फिर कोई ऐसी हरकत करते हुए हो जो बिलकुल विचित्र हो. ये सभी तरह के वीडियो यूजर्स को खूब रिझाते हैं और हंसाते भी हैं. ऐसा ही एक वीडियो चिंपैंजी का वायरल हुआ जिसमें इसको ढेर सारे फल को एक साथ ले जाने की कोशिश करते हुए देखा गया है. यह बहुत ही फनी भी लगता है.
हाल ही में जंगल में एक चिंपैंजी को कई संतरे ले जाते हुए एक वीडियो में देखा गया है जो वायरल हो गया है. चिंपैंजी के हाथ संतरे से ज्यादा भरे हुए हैं हालाँकि, वह अभी भी अपने पैरों में अधिक फल ले जाने का बंदोबस्त करता है इतना ही नहीं वो एक और फल को अपने मुँह में भी दबाकर ले जाता है. चिंपैंजी को चलने में बहुत कठिनाई हो रही थी, लेकिन वह फिर भी सभी फलों को अपने साथ ले जाने में सफल होता है.
वीडियो देखें:
Who can relate? 😅 pic.twitter.com/1dhgO6pUS3
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 7, 2022
इस मजेदार वीडियो को दो दिन पहले गुरुवार को ट्विटर अकाउंट Buitengebieden से साझा किया गया है. इतने कम समय में इस वीडियो को 42 हजार (4.2 M views) से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि 116k यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. चिंपैंजी (Chimpanzee) के इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को 12.4k बार रीट्वीट भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: मस्ती करते इस बेबी कंगारू का वीडियो है बेहद क्यूट
Watch: स्मार्ट फोन पर फोटो देखते ये बंदर भी हैं स्मार्ट, वीडियो देख आप भी यही कहेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























