लगता है चाचा सात समंदर पार जाकर ही मानेंगे! 80 की उम्र में बाऊजी ने डांस से उड़ाया गर्दा, फिर हुए वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वीडियो में करीब 75-80 साल के चाचा जी मस्त होकर डांस करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, असली मस्ती तो उम्र के बाद शुरू होती है. करीब 75 से 80 साल के चाचा जी "सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई" गाने पर ऐसी फुर्ती और जोश से नाचते नजर आ रहे हैं कि जवान दिल भी शर्मा जाएं. डीजे फ्लोर की रंग-बिरंगी लाइटों के बीच चाचा जी का जो जलवा चमक रहा है, वो आसपास खड़े हर इंसान का दिल जीत लेता है. उम्र तो बस एक नंबर है, चाचा जी ने तो डांस से बता दिया कि असली जवानी दिल में होती है, टांगों में नहीं.
80 साल के चाचा ने किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वीडियो में करीब 75-80 साल के चाचा जी "सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई" गाने पर ऐसे मस्त होकर डांस करते दिख रहे हैं कि हर कोई दंग रह गया. डीजे फ्लोर की चमचमाती लाइट्स के बीच चाचा जी का फुल ऑन एनर्जी वाला डांस पूरे माहौल की जान बन गया है. जितने लोग फ्लोर पर मौजूद थे, सबकी नजरें सिर्फ चाचा के धमाकेदार मूव्स पर ही टिक हुई थीं.
दादाजी को 7 समुंदर पार जाने से कोई नहीं रोक सकता 🔥😂 pic.twitter.com/U4rybdjsf2
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) April 23, 2025
चाचा जी का डांस देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उम्र का उन पर कोई असर ही नहीं पड़ा हो. वो इतनी फुर्ती से कदम ताल मिलाते रहे कि आसपास खड़े नौजवान भी पानी मांगते नजर आए. हर स्टेप में एक अलग ही जिंदादिली झलक रही थी, जैसे कह रहे हों कि दिल जवान हो तो उम्र महज एक नंबर है. उनके एक्सप्रेशन, स्टाइल और एनर्जी ने वहां मौजूद हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
अपने डांस से डीजे पर उड़ाया गर्दा
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच चाचा जी जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ डांस करते हैं, जैसे पूरी महफिल पर उनका ही राज हो. लोग तालियां बजा रहे थे, सीटियां मार रहे थे और चाचा को और जोश दिला रहे थे. किसी ने कमेंट में लिखा, "चाचा जी ने तो सच में डांस फ्लोर हिला दिया." तो किसी ने कहा, "रिटायरमेंट के बाद असली जिंदगी शुरू होती है, सबक ले लो."
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल
यूजर्स कर रहे तारीफ
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली खुशी उम्र देखकर नहीं आती, बल्कि दिल से आती है. चाचा का यह मस्त डांस लोगों के दिलों में उमंग भरने वाला बन गया है. सोशल मीडिया पर भी इस पर प्यार बरस रहा है. हर कोई कह रहा है, ऐसी एनर्जी तो हम भी चाहेंगे बुढ़ापे में. एक और यूजर ने लिखा...इमारत पुरानी हो गई है, लेकिन बुनियाद अब भी मजबूती के साथ टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















