Rajasthan: शादी के 54 साल बाद पिता बना 75 साल का बुजुर्ग, हर तरफ हो रही इस खबर की चर्चा
Viral: आईवीएफ (IVF) तकनीक की मदद से 75 साल के एक वृद्ध पुरुष और 70 साल की उसकी पत्नी को अपना पहला बच्चा प्राप्त हुआ है. डॉक्टरों का दावा है कि राजस्थान (Rajasthan) में इस तरह का यह पहला मामला है

Trending News: शादी के लगभग 54 साल बाद एक परिवार की खुशियां तब वापस लौटी जब गोपीचंद और उनकी पत्नी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. राजस्थान के अलवर (Alwar, Rajasthan) में 75 साल के आदमी और एक 70 साल की महिला को आईवीएफ (InVitro Fertilisation) तकनीक की मदद से अपना पहला बच्चा मिला है. इस बच्चे के आने से 54 साल बाद इनका परिवार पूरा हो गया.
कैसी है बच्चे की हालत
यहां के डॉक्टरों ने ये दावा किया है कि अपने आप में ये राजस्थान में हुआ ऐसा पहला मामला है. पंकज गुप्ता ने कहा कि बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. बच्चे का वजन करीब 3.5 किलो है. डॉक्टर बताया है कि, “देश भर में इस उम्र में बच्चों के पैदा होने के कुछ ही मामले हैं. राजस्थान का संभवत: यह पहला मामला है जब 75 वर्षीय पुरुष और 70 वर्षीय महिला को बच्चा हुआ है."
कौन है 75 साल में पिता बनने वाला ये शख्स
75 साल की उम्र में पहली बार पिता बनने का गौरव हासिल करने वाले गोपीचंद झुंझुनू के नुहनिया गांव के एक पूर्व सैनिक हैं. इन्हें बांग्लादेश युद्ध के दौरान पैर में गोली भी लगी थी. गोपीचंद ने कहा कि, "खुशी है कि हम अपने परिवार को आगे ले जा सकते हैं क्योंकि मैं अपने पिता नैनू सिंह का इकलौता बेटा हूं."
हाल ही में संसद द्वारा एक कानून पारित किया गया था जो जून 2022 से लागू हुआ था. इसके अनुसार कोई भी आईवीएफ बांझपन केंद्र (IVF infertility centre) 50 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं और पुरुषों का इलाज नहीं कर पाएगा. मगर इस जोड़े के सितारे इनके पक्ष में थे क्योंकि कानून लागू होने से पहले ही उन्होंने गर्भ धारण (Pregnant) कर लिया था.
ये भी पढ़ें:
Raksha Bandhan: जयपुर में तैयार की गई गोबर से बनी 60 हज़ार राखियां, विदेशों में हुई एक्सपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























