एक्सप्लोरर
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ थामे सो रही थीं शहनाज, उठा कर ले गए पारस छाबड़ा
1/10

'बिग बॉस 13' में शहनाज लव कनेक्शंस को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. जहां पहले पारस के साथ उनके रिलेशन से सभी वाकिफ हैं तो लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने फैंस को हैरान ही कर दिया.
2/10

इसके बाद शहनाज उठाकर पारस के पास चली गई जिसके बाद पारस उन्हें चिढ़ाने लगे.
3/10

सिद्धार्थ और शहनाज को इस अंदाज में देख पारस को जलन महसूस हुई और उन्होंने आकर शहनाज को उठा दिया और अपने साथ आने के लिए कहा.
4/10

हालांकि शहनाज को पारस और माहिरा शर्मा की दोस्ती पसंद नहीं आई उन्होंने पारस से दूरियां बनाते हुए गेम पर फोकस करना शुरू कर दिया.व
5/10

बता दें कि इससे पहले हफ्ते में पारस और शहनाज का लव कनेक्शन बन रहा था.
6/10

इसपर सिद्धार्थ ने कहा कि दोनों में से कोई भी बात नहीं करेगा और देखते हैं कौन देर तक चुप रहता है.
7/10

शहनाज ने सिद्धार्थ की बात मानते हुए उनकी हथेली दबाना शुरू कर दिया और बोली कि सिद्धार्थ उनसे बात करें नहीं तो वो बोर हो जाएंगी.
8/10

ऐसे में दोनों एक साथ बिस्तर पर लेटे बातें कर रहे थे. तभी सिद्धार्थ ने उनसे अपनी हथेली दबाने के लिए कहा.
9/10

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की बॉन्डिंग घर और गेम प्लान में काफी जमती दिखाई दे रही हैं.
10/10

ऐसे में कंफर्ट जोन में पहुंच चुके शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे का हाथ थामे सो गए.
Published at : 15 Oct 2019 10:00 AM (IST)
View More
Source: IOCL























