एक्सप्लोरर
शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर 52 साल की उम्र में फिर से बने पिता, IVF तकनीक से हुआ बेटे का जन्म
1/8

उन्होंने ये भी बताया कि कैसे प्रेग्नेंट होने के तीन महीनों में ही उनके सर्विक्स को सिलने और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कहा गया था. वंदना को 3 महीनों तक अपने पैरों को ऊपर रखना पड़ा था, जिसकी वजह से वे कोई हरकत नहीं कर पा रही थी. उन्होंने बताया कि वो समय उनके लिए बहुत परेशानी भरा था.
2/8

आपको बता दें कि राजेश की पत्नी वंदना ने बताया कि 3 मिसकैरेज, 3 IUI (Intrauterine Insemination) फेलिअर, 3 IVF (In Vitro Fertilisation) फेलिअर और 3 सरोगेसी फेलिअर और 11 साल के इंतजार के बाद उनके घर ये खुशी आई है और वे शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि वे कितनी खुश हैं.
Published at : 31 Aug 2019 07:47 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























