एक्सप्लोरर
टीवी की ये खूबसूरत जोड़ियां जो आज मना रही हैं अपना पहला करवा चौथ का त्योहार
1/8

छोटे पर्दे पर टीवी के कलाकार अक्सर सीरियल में करवा चौथ का त्योहार मनाते नजर आ जाते हैं. मगर इस साल टीवी इंडस्ट्री में चंद ऐसी जोड़ियां भी हैं जिन्होंने आज अपने पति के नाम की मेंहदी लगाई होगी और उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखा होगा. इस जोड़ियों में ऐसे कुछ नाम भी जिनका यह पहला करवा चौथ का त्योहार होगा. इनमें भारती-हर्ष, युविका-प्रिंस जैसों का नाम भी शामिल है.
2/8

कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'सासुरल सिमर का' की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों बिग बॉस 12 घर के अंदर बंद हैं. उन्होंने इस अपने साथी कलाकार और ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी रचाई थी. दीपिका और शोएब टीवी के सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के शो में दीपिका अपने पति के लिए कितनी उत्सुक हैं.
Published at : 27 Oct 2018 04:48 PM (IST)
Tags :
Karva ChauthView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















