एक्सप्लोरर
Bigg Boss 13 Day 8 Review: लड़कों ने चार लड़कियों को किया नॉमिनेट, घर में मचा बवाल
1/5

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' का आठवां दिन काफी दिलचस्प रहा. आठवें दिन लड़कों के हाथ में लड़कियों के नॉमिनेशन की कमान दी गई. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट अपनी बॉन्डिंग के साथ साथ गेम टास्क और रिवेंज भी लेते दिखाई दिए. टास्क की बात करें तो इसमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल थी. इसमें लड़के को एक लड़की को सेफ करना था और दूसरी को नॉमिनेट जिसे वो चाहे. टास्क में लड़कियों को नॉमिनेशन से बचने के लिए लड़को को अपनी बातों से रिझाना था.
2/5

सिद्धार्थ शुक्ला, आरती और रश्मि देसाई- टास्क के लिए दूसरे राउंड में बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला, आरती और रश्मि देसाई के नामों का ऐलान किया. रश्मि और आरती में अपना गेम प्लान करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती को सेफ कर लिया और रश्मि को नॉमिनेशन के लिए भेज दिया. आरती ने कहा कि उन्हें शो में एक और मौका मिलना चाहिए जिसके लिए सिद्धार्थ को उन्हे बचाना चाहिए. वहीं रश्मि ने काह वो काफी समय से सिद्धार्थ के साथ काम कर रही हैं ऐसे में उन्हें और जानने के लिए उन्हें सिद्धार्थ के साथ वक्त बिताने के जरुरत है जिसके लिए सिद्धार्थ को उनका नाम सेलेक्ट करना चाहिए. लंबी बात के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि मेरे दो-ढाई सालों में रश्मि से नहीं बन पाई तो इतने दिनों में क्या बनेगी। इसलिए मैं रश्मि को नॉमिनेट करता हूं जबिक आरती को सेफ।
Published at : 08 Oct 2019 12:40 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















