एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11, Day 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन, अर्शी-शिल्पा की दोस्ती में आई दरार
1/7

शो की शुरुआत से ही विकास गुप्ता के खिलाफ शिल्पा शिंदे का साथ देने वाली अर्शी खान ने अब अपना पाला बदल लिया है. शिल्पा शिंदे की हरकतों से नाराज चल रही अर्शी घर में विकास का साथ देते हुए नज़र आ रही हैं. दिन की शुरुआत में ही अर्शी ने कहा, ''विकास जी हिना खान आपके साथ सही नहीं कर रही है. उसकी वजह से ही प्रियंक बाहर गया है और उसने पुनीश को अपनी साइड कर लिया है.''
2/7

कैप्टन बनने के लिए विकास और पुनीश को एक टास्क दिया जाता है. इस टास्क के दौरान उन्हें एक रस्सी पर लटकना होता है. साथ ही घरवालों को उस टास्क में विकास या पुनीश को सपोर्ट करते हुए अपना सामान उनके सामने रखी बास्केट में रखना था. इस टास्क के दौरान विकास के बास्केट में ज्यादा सामान इकट्ठा होता है और वह घर के पहले कैप्टन बन जाते हैं. (All Pictures Taken From video shared by voot)
Published at : 13 Oct 2017 10:48 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















