व्यूज से लेकर सब्सक्राइबर तक, Dhruv Rathee ने Elvish को छोड़ा पीछे, जानें दोनों के Net Worth में कितना है फर्क
एलविश यादव के चैनल पर 1.56 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और अब तक 155 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं ध्रुव राठी के पास 2.82 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और उनके चैनल को 418 करोड़ बार देखा जा चुका है.

भारत में कई ऐसे कई यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने सिर्फ अपने कंटेंट के दम पर लोगों के बीच मशहूर स्टैब्लिश किया है. इन्हीं में से दो बड़े नाम हैं- एलविश यादव और ध्रुव राठी. एक तरफ एलविश यादव अपनी कॉमेडी और रोस्ट वीडियो के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर ध्रुव राठी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर रिसर्च बेस्ड वीडियो बनाते हैं.
अब सवाल उठता है, इन दोनों में ज्यादा कमाई कौन करता है? किसे मिलते हैं ज्यादा व्यूज, आईये सब जानते हैं इस रिपोर्ट में.
यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और वीडियो व्यूज
एलविश यादव के चैनल पर 1.56 करोड़ (15.6 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हैं और अब तक 155 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं ध्रुव राठी के पास 2.82 करोड़ (28.2 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हैं और उनके चैनल को 418 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया है. यानीसाफ है कि व्यूज और सब्सक्राइबर के मामले में ध्रुव राठी काफी आगे हैं.
कमाई के मामले में भी ध्रुव ने एलविश को छोड़ा पीछे
अगर कमाई की बात करें, तो एलविश यादव की अनुमानित नेट वर्थ ₹4.8 करोड़ से ₹28.8 करोड़ के बीच है. youtubers.me की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में उन्होंने पिछले 7 दिनों में करीब ₹1.8 लाख, 30 दिनों में ₹3.4 लाख और 90 दिनों में लगभग ₹25.8 लाख की कमाई की है.
वहीं दूसरी तरफ, ध्रुव राठी के यूट्यूब चैनल पर पिछले 7 दिनों में 2.36 करोड़, 30 दिनों में 10.13 करोड़ और 90 दिनों में करीब 29.37 करोड़ व्यूज़ आए हैं. अगर हम मान लें कि यूट्यूब हर 1000 व्यूज़ पर औसतन ₹30 से ₹50 तक की कमाई देता है, तो ध्रुव राठी की 90 दिनों की संभावित कमाई ₹88 लाख से लेकर ₹1.46 करोड़ तक हो सकती है. इससे साफ है कि यूट्यूब व्यूज़ के आधार पर ध्रुव राठी की कमाई एलविश यादव से कहीं ज़्यादा है.
उदाहरण के लिए अगर ध्रुव राठी को सिर्फ 90 दिन के 29.37 करोड़ व्यूज़ से ₹30 प्रति 1000 व्यूज़ मिले, तो कमाई होगी: 293,710,504 / 1000 × ₹30 = करीब ₹88 लाख (90 दिनों में)
वहीं, ₹50 प्रति 1000 व्यूज मिलें, तो ये आंकड़ा ₹1.46 करोड़ तक जा सकता है.
ब्रांड वैल्यू और एक्स्ट्रा इनकम
एलविश यादव बिग बॉस OTT 2 के विनर रह चुके हैं, रोडीज़ XX में भी गैंग लीडर हैं. उनकी पॉपुलैरिटी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा है, जिससे उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी कमाई होती है.
ध्रुव राठी की छवि एक सीरियस कंटेंट क्रिएटर की है, जो बड़े ब्रांड्स के लिए थोड़ा सीमित हो सकता है, लेकिन उनका ऑडियंस ज़्यादा इंटरनेशनल और पॉलिटिकली इंगेज्ड है.
यानी यूट्यूब व्यूज़ और ऐड इनकम में ध्रुव राठी आगे हैं. ब्रांडिंग और शो अपीयरेंस में एलविश यादव का पलड़ा भारी है. कुल मिलाकर, दोनों की कमाई का स्ट्रक्चर अलग है, लेकिन यूट्यूब के जरिए ध्रुव राठी ज़्यादा कमाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
