Vodafone यूजर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने घटा दी इन दो प्लान्स की वैलिडिटी, जेब पर इतना पड़ेगा असर
Vodafone ने अपने दो प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है. 479 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन से घटाकर 48 दिन कर दी गई है, जबकि 666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 77 दिन से घटाकर 64 दिन कर दी गई है.

Vodafone ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने दो बड़े प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है. कंपनी ने जिन प्लान्स की वैलिडिटी कम की है उनमें 666 और 479 रुपए वाले प्लान्स शामिल हैं. बता दें कि वोडाफोन की तरफ से जुलाई 2024 में प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया गया था. कंपनी ने अब दोबारा ऐसा ही फैसला लिया है. प्लान्स की वैलिडिटी कम करने से यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है.
Vodafone Idea के 479 प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन अब यूजर्स को केवल 48 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जबकि यूजर्स को अभी भी 1GB डेटा रोजाना तो मिलने ही वाला है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day भी मिलेंगे. FUP डेटा बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी.
666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी
वोडाफोन की तरफ से 666 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी गई है. इस प्लान की वैलिडिटी को कम कर के 64 दिनों का कर दिया गया है. पहले ये प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, खास बात ये है कि यूजर्स को बेनिफिट्स उसी तरह मिलेंगे. इसमें यूजर्स को 1.5GB तक डेटा दिया जाएगा. यूजर्स इसके साथ डेटा रोलआउट भी कर सकेंगे. साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी अच्छा होगा.
यूजर्स की बढ़ेगी परेशानी
रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी कम करने से यूजर्स की जेब पर असर पड़ेगा. पहले ये ये ऐसे प्लान्स थे जो यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते थे. हालांकि, कंपनी इससे कंपनी के ओवर ऑल कस्टमर बेस पर प्रभाव पड़ सकता है. आगे कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए खास प्लान्स लेकर आ सकती है. अब देखना होगा कि यूजर्स इन प्लान्स पर कितना निर्भर रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























