Valentine Day Alert: वैलेंटाइन वीक में प्यार का जाल फेंक फंसा सकते हैं ठग, इन बातों का रखें ध्यान
Scam Alert : अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इस दौरान प्यार की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें. डेटिंग ऐप और प्यार का झांसा देकर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आप इस तरह खुद को सेफ रख सकते हैं.
Dating App Scam Alert : अभी वैलेंटाइन (Valentine Day) वीक चल रहा है. यानी प्यार मोहब्बत वाला हफ्ता. इस दौरान सिंगल लोग रिलेशनशिप (Relationship) में आने की कोशिश करते हैं, प्यार की तलाश करते हैं. अगर आप भी प्यार की तलाश में हैं तो बेशक कीजिए, लेकिन उससे पहले इस खबर को जरूर पढ़ें. क्योंकि जालसाज अब प्यार के जाल में फंसाकर भी ठगी कर रहे हैं. इस तरह की ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.
कहां हो रही है ठगी
आज जब सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है तो डेटिंग भी इससे पीछे कैसे रह सकता है. इस समय Bumble, Tinder, TrulyMadly, OkCupid और Grindr जैसे कई और डेटिंग ऐप मौजूद हैं. यहां लड़का या लड़की पार्टनर की तलाश में जाते हैं, दोस्ती करते हैं. कुछ को सही पार्टनर मिलते हैं तो कुछ ठगी के शिकार हो जाते हैं.
बरतें सावधानी
अगर आप भी इनमें से किसी प्लेटफॉर्म पर हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान रखकर इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.
- हर ऐप पर भरोसा न करें. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू, कितनी बार डाउनलोड हुआ, उससे जुड़ी खबरें जरूर पढ़ें. दूसरे ऐप से भी तुलना करके देखें.
- इस तरह के ऐप पर प्रोफाइल बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें. इन पर अपना कोई सेकेंड्री नंबर दें. अपनी सारी जानकारी कभी मत भरें. जैसे आप अपना पूरा नाम कभी न भरें, अपनी ईमेल आईडी देने से बचें, सोशल मीडिया प्रोफाइल शेयर न करें.
- अगर किसी से दोस्ती है या बातचीत शुरू है तो बातचीत तक ही सीमित रहें. अगर कोई पैसे मांगे या गिफ्ट फंसा होने की बात कहे और इसके बदले रुपये मांगे तो पैसे ट्रांसफर न करें.
- कई बार देखने में आया है कि कुछ ठग पहले बातचीत करते हैं और फिर मिलने बुलाते हैं. इसके बाद लड़की के साथ फोटो क्लिक करके फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही करते हैं. इसलिए कोई जल्दी मिलने बुलाए तो उससे बचें.
ये भी पढ़ें
Realme C35 Launch: रियलमी ने लॉन्च किया कम बजट में दमदार फोन, 13 हजार में मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा