App Locker in Mobile: इन स्टेप्स के साथ मोबाइल में आसानी से हाइड कर सकते हैं अपना पर्सनल डाटा, रहेगा बिलकुल सुरक्षित
Data Safety: आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा, कि फोन और ऐप दोनों का पासवर्ड अलग-अलग रखना है. ताकि अगर कोई आपके मोबाइल को अनलॉक करना जनता है, तो वह आपकी हाइड की हुई एप्लिकेशंस को ओपन न कर पाए.

Data Privacy: ज्यादातर मोबाइल यूजर्स अपने डाटा को सिक्योर या हाइड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊनलोड कर उसका सहारा लेते हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐप खुद ही सेफ नहीं होती. जिससे आपके डाटा की सेफ्टी उतनी नहीं होती, जितनी अब आप खुद अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं. आजकल स्मार्टफोन एक से एक शानदार फीचर के साथ आ रहे हैं. जिससे आपको डाटा चोरी या डाटा प्राइवेसी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती. बशर्ते आपको उसकी जानकारी होनी चाहिए. हम आपको इस खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऐसे करें इस फीचर का यूज
अब एक से बढ़कर लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन आ रहे हैं. जिनमें एक खास फीचर इन बिल्ट है. इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोन सेटिंग ऐप को ओपन करना होगा. सेटिंग ऐप में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं. इसमें आपको काफी विकल्प मिलेंगे, इसी में एक विकल्प ऐप लॉक का होगा. इस पर टैप करें, अब मोबाइल आपके लॉक पैटर्न से वैरीफाई करने के लिए पूछेगा. इसके लिए आपने जो भी पैटर्न सेट कर रखा हो, उससे वैरीफाई यानि अनलॉक कर दें.
ऐप लॉकर हो जायेगा इनेबल
अनलॉक होने के बाद आपके सामने ऐप लॉक को इनेबल करने का विकल्प मिलेगा, जिससे आप इसे इनेबल कर सकते हैं. इनेबल करते ही मोबाइल में मौजूद सभी ऐप की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. अब आप जिस ऐप को लॉक करना चाहें, उस पर क्लिक कर के उसे लॉक कर सकते हैं.
इसीतरह जब आप लॉक ऐप को ओपन करना चाहें, तो इसी तरह ओपन कर पाएंगे. लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा. कि फोन लॉक और ऐप लॉक दोनों का पासवर्ड अलग-अलग रखना है. ताकि आप हाइड की हुई ऐप को बिलकुल सेफ रख पाएं. साथ ही अगर कोई आपके मोबाइल को अनलॉक करना जनता है, तो वह आपकी हाइड की हुई एप्लिकेशंस को ओपन न कर पाए.
यह भी पढ़ें :- Online Shopping: यहां से खरीदें मोबाइल एसेसरीज, इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी कि यकीन नहीं कर पाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
