Twitter Update: ट्विटर का आइकन ऐसे बदलेगा रंग, इन यूजर्स को मिलेगा थीम आइकन का सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए अपडेट के बाद ट्विटर का आइकन यूजर के वॉलपेपर और सिस्टम के हिसाब से अपने रंग में बदलाव करेगा.
Twitter: ट्विटर हाल के दिनों में काफी चर्चाओं में है. एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने है, तब से ही ट्विटर में कई बदलाव हो रहे हैं. ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसके पक्ष में हैं, तो कुछ नहीं हैं. इन चर्चाओं के बीच ट्विटर के लिए एक नया अपडेट आया है. अपडेट में एक नया फीचर पेश किया गया है. यह नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है.
दरअसल, ट्विटर के एंड्रॉइड वर्जन को थीम आइक का सपोर्ट मिला है. यह सपोर्ट Android 13 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इसमें आइकन फोन के वॉलपेपर के अनुसार अपना रंग बदलता है.
इन यूजर्स को मिलेगा थीम आइकन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए अपडेट के बाद ट्विटर का आइकन यूजर के वॉलपेपर और सिस्टम के हिसाब से अपने रंग में बदलाव करेगा. जानकारी के अनुसार, अभी इस सपोर्ट की पुष्टि केवल Google Pixel के साथ-साथ Samsung Galaxy के फोन्स के लिए की गई है.
ट्विटर की वेरिफिकेशन सर्विस
ट्विटर ने हाल ही में ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस को पेश किया है. कम्पनी ने इस सर्विस को पहले भी जारी किया था, लेकिन फेक अकाउंट बढ़ने की वजह से इस सर्विस को बंद कर दिया गया था. दोबारा लॉन्च होने के बाद, अब ट्विटर के वेब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह और iOS यूजर्स को 11 डॉलर प्रति माह देने होंगे. ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को कम विज्ञापन, 1080 पिक्सल वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एडिट ट्वीट जैसे फीचर्स मिलेंगे. यहां यह भी स्पष्ट कर दें, कंपनी ने कहा है कि वेरिफिकेशन सर्विस की लिए जो कीमत बताई गई है, वो सीमित समय के लिए है. इसका मतलब है कि कंपनी आने वाले दिनों में कीमत बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: TrueCaller के अलावा कौन-कौन से तरीके हैं, जिससे आप ये पता कर सकें कि नंबर किसका है?
Source: IOCL





















