Instagram की तरह टेलीग्राम में आया एक कमाल का फीचर, इसमें मिलेगा ये खास ऑप्शन
Telegram Update: फसेबूक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की तरह टेलीग्राम में एक नया फीचर एड हुआ है. अब आप टेलीग्राम में स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं.

Telegram Stroy Feature: टेलीग्राम ने कुछ समय पहले इस बात की जानकारी शेयर की थी कि कंपनी स्टोरी फीचर पर काम कर रही है. अब कंपनी ने ये अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल स्टोरी फीचर उन लोगों को मिल रहा है जिन्होंने टेलीग्राम प्रीमियम मेम्बरशिप ली हुई है. यानि फ्री यूजर्स के लिए अभी ये फीचर नहीं आया है. टेलीग्राम में मिलने वाले स्टोरी फीचर की खास बात ये है कि इसमें आप स्टोरी को 6,12, 24 और 48 घंटे के लिए सेट कर सकते हैं. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म केवल 24 घंटे तक स्टोरी शेयर करने का ऑप्शन देते हैं लेकिन टेलीग्राम में आपको ज्यादा समय मिलेगा.
ये है खास बात
टेलीग्राम में मिलने वाले स्टोरी फीचर के तहत आप हर स्टोरी के लिए अलग-अलग कांटेक्ट लिस्ट सेट कर सकते हैं. यानि अगर आप एक स्टोरी अपने क्लोस फ्रेंड्स को दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें लिस्ट में चुन सकते हैं. दूसरे स्टोरी में आप सभी को चुन सकते हैं. तीसरे में आप फिर किन्हीं और लोगों को चुन सकते हैं. इस फीचर में एक और कैच ये है कि आपकी स्ट्रोरी देख कोई भी सकता है लेकिन स्टोरी वही पोस्ट कर पाएंगे जिसने प्रीमियम प्लान खरीदा होगा.
टेलीग्राम के सीईओ ने पिछले महीने ये कहा था कि कंपनी शुरू में स्टोरीज़ जोड़ने के लिए अनिच्छुक थी क्योंकि ये पहले से हर जगह है. लेकिन यूजर्स इसकी डिमांड कर रहे हैं इस वजह से कंपनी को इसे लाना पड़ा. उन्होंने बताया कि कंपनी को मिलने वाले आधे से ज्यादा सुझावों में स्टोरी फीचर को लाने की बात कही जाती थी. आखिरकार हम ये अपडेट देने जा रहे हैं जो कुछ यूनिक ऑप्शंस के साथ आता है.
स्टोरीज को प्रोफाइल पेज में कर पाएंगे सेव
कंपनी के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि यूजर्स अपनी स्टोरीज को प्रोफाइल में सेव कर सकेंगे. इससे यूजर्स की प्रोफाइल और इन्फोर्मटिवे बनेगी और लोग आपके बारे में ज्यादा जानकारी जान पाएंगे. ये ऑप्शन ठीक इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह है जिसमें आप अपनी पसंदीदा चीजों को हाईलाइट के रूप में प्रोफाइल पर सेव कर पाते हैं.
यह भी पढें: Twitter: लिंक्डइन के साथ-साथ अब ट्विटर पर भी मिलेंगे नौकरी के अवसर, सिर्फ ये लोग कर पाएंगे Hiring
Source: IOCL






















