Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 की कीमत लीक, जानिए क्या होगा लॉन्च प्राइस, EMI और अर्ली ऑफर
Samsung Unpacked 2023: सैमसंग 26 जुलाई को 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन की कीमत, अर्ली ऑफर और EMI डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.

Galaxy Z Fold and Flip 5 Price: अगर आप सैमसंग के 2 अपकमिंग फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 की कीमत ऑनलाइन लॉन्च से पहले लीक हो चुकी है. ये दोनों फोन 26 जुलाई को लॉन्च होंगे. दोनों स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. लॉन्च से पहले टिपस्टर अभषेक यादव ने दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत और अर्ली ऑफर के बारे में बताया है. जानिए किस कीमत पर लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन.
कीमत
टिपस्टर के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये होगी. अर्ली ऑफर के तहत ये 1,43,999 रुपये में आपको मिलेगा. इसी तरह Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत 99,999 रुपये होगी. अर्ली ऑफर के तहत आप इसे 94,999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं अगर आप फोन को EMI पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रमश: 9,428 रुपये और 6,285 रुपये देने होंगे. ध्यान दें, ये कीमत आधिकारिक नहीं है. फोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.
Samsung Galaxy Z Flip 5
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 23, 2023
Indian price 💵 ₹99,999
Offer price ₹94,999
Samsung Galaxy Z Fold 5
Indian price 💵 ₹1,49,999
Offer price ₹1,43,4999#Samsung #SamsungUnpacked pic.twitter.com/zAQ7FcQ2OB
स्पेक्स
सैमसंग के फ्लिप फोन में 6.7 इंच की मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी. इस फोन में मिलने वाली कवर डिस्प्ले मोटोरोला के फोन से छोटी होगी. मोटोरोला के फोन में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच की इनर डिस्प्ले और 6.2 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है. फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा होगा. फ्रंट में 12MP का कैमरा इनर डिस्प्ले में मिल सकता है. फ्लिप फोन में 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.
Nothing Phone को Vijay Sales से भी खरीद सकते हैं आप
नथिंग फोन 2 को आप विजय सेल्स से भी खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट पर फोन 44,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC और AXIS बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. विजय सेल्स से फोन को खरीदने के लिए आपको निकटम स्टोर में जाना होगा.
यह भी पढें: क्या आप भी Threads को ट्विटर का कम्पटीटर बोल रहें हैं? अगर हां, तो जरा ये पढ़ लीजिए
Source: IOCL





















