Apple की कॉपी कर रहा Samsung? लीक में दिखा iPhone जैसा इंटरफेस, जानें पूरी डिटेल
One UI 7 कंट्रोल सेंटर को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. ये लुक के हिसाब से आईफोन जैसा लगता है. इसमें राउंड कॉर्नर और एक समान कंट्रोल विजेट साइज के साथ स्प्लिट नोटिफिकेशन दिया गया है.
Samsung Galaxy S25 Series Leaks: सैमसंग यूजर्स को नई स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस25 का बेसब्री से इंतजार है. ये कंपनी की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज होगी. इसे लेकर मार्केट में कई लीक्स भी सामने आ रहे हैं. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि सैमसंग अपने नए फोन के साथ एप्पल जैसा लुक दिखाने जा रहा है. सोशल मीडिया पर नए यूजर इंटरफेस में एपल आईफोन के जैसा इंटरफेस दिख रहा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
टेक लीकर @IceUniverse ने X (पहले) पर एक मॉकअप शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि प्रीमियम गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सैमसंग के लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओवरले के साथ कैसे दिखेगा. इसमें एक नया कंट्रोल सेंटर भी शामिल है.
One UI 7 + Galaxy S25 Ultra pic.twitter.com/VqHfJZ88Ir
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) October 7, 2024
Galaxy S25 Series में बड़े अपडेट्स की उम्मीद
One UI 7 कंट्रोल सेंटर को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. ये लुक के हिसाब से आईफोन जैसा लगता है. इसमें राउंड कॉर्नर और एक समान कंट्रोल विजेट साइज के साथ स्प्लिट नोटिफिकेशन दिया गया है. लीक के मुताबिक, One UI 7 के ऐप ड्रॉअर, होम स्क्रीन और सेटिंग ऐप में बड़े बदलावों की वजह से पिछले लीक्स के दावे पक्के हो रहे हैं. बैटरी इंडिकेटर और कैमरा ऐप को फिर से री-डिजाइन किया गया है, जिसे नीचे की तरफ कंट्रोल दिया गया है. इस अपडेट से पता चलता है कि सैमसंग का One UI 7 सिर्फ एक फुल विजुअल लाएगा.
Android 15 अपडेट में हो रही देरी
बता दें कि सैमसंग ने इस साल एंड्रॉयड 15 अपडेट में देरी की है. ये अपकमिंग अपडेट One UI 7 ओवरले के साथ आने वाला है. कंपनी AI फीचर्स पर ज्यादा जोर दे रही है. कंपनी इसके बदले One UI 6.1.1 वर्जन को बढ़ावा दे रही है.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max Redeem Codes Today: 9 अक्टूबर 2024 के एक्टिव रिडीम कोड! ऐसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स!