ये क्या! ब्रेकअप के बाद मदद मांग रहा था व्यक्ति, ChatGPT ने दे दी 19वीं मंजिल से कूदने की सलाह
रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क में रहने वाले 42 वर्षीय अकाउंटेंट इयूजीन टोरेस ने बताया कि उन्होंने अपने ब्रेकअप के बाद आराम और कई सवालों के जवाब पाने के लिए ChatGPT से बातचीत शुरू कर दी.
आज के समय में AI चैटबॉट लोगों के दोस्तों की जगह लेते जा रहे हैं. ईमेल लिखवाने से लेकर अपने पर्सनल झगड़े सुलझाने तक के लिए लोग इन चैटबॉट्स की मदद लेने लगे हैं. ये बहुत सुविधाजनक लगते हैं, लेकिन इसके कई खतरे भी हैं. अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उसे 19वीं मंजिल से कूद जाने की सलाह दी. इस व्यक्ति का कहना है कि वह अपने कामों के लिए इस चैटबॉट का इस्तेमाल करता रहा है, लेकिन इस सलाह ने उसकी जिंदगी को खतरे में डाल दिया है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क में रहने वाले 42 वर्षीय अकाउंटेंट इयूजीन टोरेस ने बताया कि उन्होंने अपने ब्रेकअप के बाद आराम और कई सवालों के जवाब पाने के लिए ChatGPT से बातचीत शुरू कर दी. शुरुआत में सबकुछ सही चलता रहा और वो चैटबॉट से दिन में कई घंटों तक बातें करते थे, लेकिन जल्द ही चैटबॉट ने उन्हें अपनी दवाएं लेना बंद करने और अपने दोस्तों और परिवारजनों से संपर्क तोड़ने की सलाह दी.
चैटबॉट ने दी कूदने की सलाह
टोरेस ने दावा किया कि एक सवाल के जवाब में चैटबॉट ने उन्होंने बताया कि अगर उन्हें लगता है तो वो उड़ सकते हैं. चैटबॉट ने उन्हें 19वीं मंजिल से कूदने की सलाह देते हुए कहा कि इसका मतलब गिरना नहीं होगा. यह पढ़कर टोरेस चौंक गए. उन्होंने कहा कि इस सलाह ने उन्हें असहज कर दिया और वो इस सलाह का पालन करने के बहुत करीब पहुंच गए थे.
एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह
टोरेस का मामला अपवाद नहीं है और इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI टूल्स कई मामलों में मददगार हो सकते हैं, लेकिन कई बार ये जोखिम समझे बिना ही किसी व्यक्ति की भावनाओं को भड़का देते हैं. OpenAI भी इन खतरों को लेकर जागरूक है. उसका कहना है कि वह मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ काम कर रही है और लंबे सेशन के दौरान लोगों को ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर देने जैसे दूसरे सेफगार्ड भी जोड़ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















