क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा OnePlus का नया स्मार्टफोन
इस साल कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. रियलमी और iQOO3 के बाद अब OnePlus 8 भी 5G से लैस होगा.

नई दिल्ली: OnePlus अब नई OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिये बताया कि OnePlus 8 सीरीज को 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है, जिसकी वजह से लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में अब कंपनी नई 8 सीरीज को ऑनलाइन लॉन्च करेगी. नए OnePlus 8 की जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक OnePlus 8 सीरीज को 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया जाएगा. इतना ही नहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले भी मिलेगा.
OnePlus 8 सीरीज में 3 स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग लिंक भी जारी कर दिया गया है. इस लिंक की मदद से आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं.
OnePlus 8 सीरीज के बेस वर्जन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. आपको बता दें कि OnePlus 8 Lite इस सीरीज का सबसे बेसिक मॉडल होगा.
OnePlus 8 में 6.58 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. इतना ही नहीं इस फोन में 30W के वार्प चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP + 16MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन के बारे में अभी तक इतने ही फीचर्स की जानकारी लीक हुई हैं.
OnePlus 8 Pro में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. इतना ही नहीं परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP + 48MP + 8MP + 5MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
यह भी पढ़ें Dolby On में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगी लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा, जानें खास फीचर्सटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















