Face Unlock Feature: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro में वापस आ सकता है फेस अनलॉक फीचर
Google Face unlock feature: दोनों फोन में सुरक्षित फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि इससे पहले Pixel 6 Pro के लिए भी फेस अनलॉक फीचर के संकेत दिए गए थे, लेकिन यह कभी नहीं आया.

Google Pixel Face unlock feature: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro आखिरकार 6 अक्टूबर को लॉन्च हो रहे हैं. इसके साथ ही, भारत में इन फोन को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने आगामी पिक्सेल फोन के बारे में कई खुलासे किए हैं. लेकिन अब, Google Play कंसोल ने खुलासा किया है कि Pixel 7 सीरीज में एक बार से फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है.
एरिज़ोना के एक वरिष्ठ तकनीकी संपादक मिशाल रहमान ने आगामी Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लेकर दो नए फीचर्स का जिक्र किया है. उन्होंने दावा किया है कि Google बायोमेट्रिक फेस अनलॉक फीचर वापस ला सकता है. रहमान के अनुसार, दोनों फोन में सुरक्षित फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि इससे पहले Pixel 6 Pro के लिए भी फेस अनलॉक फीचर के संकेत दिए गए थे, लेकिन यह कभी नहीं आया.
Pixel पर फेस अनलॉक
Pixel 7 और Pixel 7 Pro में फेस अनलॉकिंग फंक्शनलिटी फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल करेगी, जो डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में होगा. चूंकि Google Pixel 4 सीरीज के बाद लॉन्च किए गए Pixel फोन में इस फीचर से बचता रहा है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आने वाले Pixel फोन में एक सुरक्षित फेशियल अनलॉकिंग फीचर कैसे लगाती है.उदाहरण के लिए, Pixel 2 ने फेस-डिटेक्शन ऑटो-फोकस का इस्तेमाल किया, जिसे PDAF के रूप में भी जाना जाता है.
eSIM फीचर
दूसरी दिलचस्प बात जो रहमान को Google Play कंसोल में मिली, वह है eSIM MEP के लिए सपोर्ट, जहां MEP का मतलब मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल है. पहले की कुछ रिपोर्टों ने भी यही सुझाव दिया था. eSIM MEP Android 13 का फीचर होगा जो Pixel 7 और Pixel 7 Pro को एक eSIM पर दो नेटवर्क प्रोवाइडर्स को सपोर्ट करने की अनुमति देगा. Apple ने हाल ही में iOS 16 वाले iPhones पर कई eSIM प्रोफाइल फंक्शनलिटी को रोल आउट किया है.
ये भी पढ़ें-
5G Network In India: साल 2023 तक 10 करोड़ भारतीय करने लगेंगे 5G इंटरनेट का इस्तेमाल
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G
5G Network In India: साल 2023 तक 10 करोड़ भारतीय करने लगेंगे 5G इंटरनेट का इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस
