Instagram Down: दुनिया भर में डाउन हुआ Instagram, तो Twitter पर आई गई मीम्स की बाढ़
Instagram Down: दुनिया भर में इंस्टाग्राम डाउन हो गया था. हालांकि मेटा ने अब इसकी सर्विस को रिस्टोर कर दिया है. इस दौरान ट्विटर पर Instagram Down को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.

Instagram Down: सोशल नेटवर्किंग सेवा 'इंस्टाग्राम' दुनिया भर में लाखों यूजर्स के लिए गुरुवार शाम को बंद हो गया. दुनियाभर में इंस्टा यूजर्स को इस सर्विस को लॉग-इन करने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ा. DownDetector के अनुसार, Instagram गुरुवार शाम को लगभग 9:32 बजे डाउन हो गया और काफी देर तक इसकी सर्विस ठप रही, जिसके चलते इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डाउनडेक्टर की रिपोर्ट्स के अनुसार, 66 प्रतिशत लोगों को ऐप क्रैश की समस्या हुई, जबकि 24 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन और 10 प्रतिशत को लॉग इन करने में परेशानी हो रही थी.
डाउनडेटेक्टर के अनुसार, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम ऐप में ये समस्याएं सामने आईं, जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें प्लेटफॉर्म में लॉग इन करने में समस्या थी. इसके अलावा कुछ Instagram उपयोगकर्ताओं को स्टोरीज़ खोलने, सीधे मैसेज भेजने और रिसीव करने या अपने फ़ीड पर नई पोस्ट लोड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
हालांकि इसके बाद Instagram की पैरंट कंपनी Meta ने इस समस्या को सुधार दिया. लेकिन जब तक सर्विस सही होती यूजर्स ने ट्विटर में मीम्स की बाढ़ ला दी. यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स बनाकर ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही हैशटैग #इंस्टाग्रामडाउन ट्रेंड करना शुरू हो गया. बाद में इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि हमने उस समस्या का समाधान कर दिया है जिसके कारण आज की ये समस्या हुई, हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.
*Me trying to open Insta again and again #instagramdown pic.twitter.com/klMCmrbquQ
— Ignored_Inayat (@inayomeister) September 22, 2022
Instagram every other day. #instagramdown pic.twitter.com/NemQdbiXsk
— Prayag (@theprayagtiwari) September 22, 2022
Everyone coming to twitter seeing Instagram and Facebook are down #facebookdown #instagramdown pic.twitter.com/Tkfp3Ta0gq
— Elliot 🐙 (@lfceIliot) October 4, 2021
Everyone coming to Twitter after Instagram went down. #instagramdown pic.twitter.com/ChLZKIUuWF
— Meme (@memeisduniya) September 22, 2022
ये भी पढ़ें
Tecno Pova Neo 5G की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, दमदार बैटरी के साथ मिलने वाले हैं ये सभी फीचर्स
iPhone की भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग, जानिए क्या है कंपनी का प्लान