अब Whatsapp पर Instagram Reels दिखाएगा ये 'नीला गोला', ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
Instagram Reels on WhatsApp: अगर आप WhatsApp के जरिए Instagram वाले रील्स देखना चाहते हैं तो आप सीधे WhatsApp पर भी देख सकते हैं. हालांकि, अभी इसमें आपको बहुत कम रील्स दिखेंगे.
How to Watch Reels on WhatsApp: Meta के पास WhatsApp और Instagram के नाम से दो ऐप्स हैं, जो दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. WhatsApp के माध्यम से लोग इंस्टेंट मैसेज भेज सकते हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर के साथ कॉल भी कर सकते हैं. Instagram पर लोग अकसर रील्स फीचर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि लोग वॉट्सऐप के जरिए भी रील्स देख सकते हैं. Meta जल्द ही WhatsApp पर Reels फीचर लाने जा रहा है.
WhatsApp पर भी देख सकते हैं रील्स
अगर आप WhatsApp के जरिए Instagram वाले रील्स देखना चाहते हैं तो आप सीधे WhatsApp पर भी देख सकते हैं. हालांकि, अभी इसमें आपको बहुत कम रील्स दिखेंगे. लेकिन आने वाले समय में आपको ज्यादा से ज्यादा रील्स देखने को मिल सकते हैं. मेटा एआई के जरिए रील्स देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. आइए, इसके डिटेल में जानते हैं.
रील्स देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है.
स्टेप 2: इसके बाद आपको सबसे ऊपर नीला गुलाबी गोला नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स खुलेगा, वहां लिखें 'Show me Instagram reels'
स्टेप 4: इसके बाद मेटा एआई आपको कुछ रील्स दिखाएगा. हालांकि, इसकी संख्या कम होगी और आप सीधा इंस्टाग्राम पर एक्सेस कर लेंगे.
खास अकाउंट के रील्स भी कर सकते हैं एक्सेस
बता दें कि अगर आपको किसी खास अकाउंट के रील्स देखने हैं तो आप "मुझे [अकाउंट का नाम] के Reels दिखाओ" लिखकर भेज दें. इसके बाद आपको उस अकाउंट का रील दिख जाएगा. इस फीचर को जल्द ही पूरी तरह से रोल आउट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Cyber Bullying: सोशल मीडिया के अभद्र टिप्पणी पर लगेगी लगाम, IIT-BHU ने खोज ली तकनीक