WhatsApp को डिलीट किए बिना इन ट्रिक्स से पाएं नोटिफिकेशन से छुटकारा
अगर आप भी व्हाट्सएप की बार बार आने वाली नोटिफिकेशंस से परेशान हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप बिना ऐप को अनइंस्टॉल किए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं.

Permanently Off Whatsapp Notifications : शायद व्हाट्सएप आपका पसंदीदा एप होगा, लेकिन उसपर आने वाली धपाधप नोटिफिकेशन से आप भी परेशान हो जाते होंगे. जरूरी काम के बीच में फोन रिंग करने लगता होगा और ऐसे में मन करता होगा की एप डिलीट कर दें, क्योंकि नोटिफिकेशन टोन बजने पर इसे इग्नोर करना भी आसान नहीं है. ऐसे में कब समय की बर्बादी हो जाती है पता नहीं चलता. यहां हम आपको बताएंगे कि बिना ऐप को अनइंस्टॉल किए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को पूरी तरह से कैसे बंद करें.
1. व्हाट्सएप से नोटिफिकेशन ऑफ करें
इसके लिए आप ये सेटिंग्स देंखें-
WhatsApp > Settings > Notifications > इसमें आप Messages के लिए नोटिफिकेशन टोन मेन्यू में ‘None' को सिलेक्ट कर दें.
अब आप वाइब्रेशन को टर्न ऑफ कर दें, “Light” ऑप्शन में “None” को सिलेक्ट कर दें और “Use high priority notifications” को भी टर्न ऑफ कर दें. यही सब स्टेप्स ग्रुप सेटिंग्स में भी लागू कर सकते हैं.
2. अपने एंड्रॉयड फोन से नोटिफिकेशन ऑफ करें.
एंड्रॉइड सिस्टम ऐप्स के लिए अलग से नोटिफिकेशन भी भेजता है. इसलिए व्हाट्सएप से पूरी तरह से कट-ऑफ होने के लिए आपको इस नोटिफिकेशन को बंद करना होगा.
इसके लिए ये स्टेप्स करें-
-Settings में जाएं.
-Apps and Notifications पर क्लिक करें.
-Apps पर क्लिक करें.
-WhatsApp को सेलेक्ट करें.
-Notifications पर जाएं. यहां पर "All WhatsApp Notifications" को टर्न ऑफ कर दें.
3. व्हाट्सएप को ‘Force Stop' करें
इन स्टेप्स के बाद पिछली स्क्रीन पर जाएं और ऐप को 'Force Stop' करें. ऐसा करने से व्हाट्सएप आपके फोन में काम नहीं करेगा और वह एक जिंदा लाश की तरह रह जाएगा. अब आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. हालांकि, अगर आपको ऐप पर संदेशों की जांच करने की आवश्यकता है, तो आप बस अपने डिवाइस पर WhatsApp खोल सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप अब भी जिंदा है. भले ही, उसके होने का कोई आभास आपको न हो रहा हो.
इस तरह, आप ऐप को हटाए बिना या अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद किए बिना WhatsApp पर भारी टेक्स्टिंग से दूर रह पाएंगे.
Oppo A57 2022 : धमाल मचाने आ रहा है ओप्पो ए57 का 2022 वर्जन, जानिये लीक फीचर्स और कीमत
टॉप हेडलाइंस
