Zomato ने 100 लोगों को नौकरी से निकाला, कॉस्ट कटिंग के लिए ये कदम उठाया
Zomato 2015 में भी 300 लोगों को नौकरी से निकाल चुका है. कंपनी में यह दूसरी बड़ी छंटनी है.

नई दिल्ली: फूड डिलवरी के लिए पॉपुलर जोमेटो ने अपने कस्टमर्स सपोर्ट स्टाफ से 100 लोगों को निकाल दिया है. कंपनी ने गुरुग्राम ऑफिस में कॉस्ट कटिंग करने के लिए छंटनी करने का कदम उठाया. कंपनी की ओर से खुद इस बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी ने बैकअप के लिए रखे गए इन लोगों को नौकरी से निकाला है.
कंपनी का कहना है कि इस छंटनी की वजह से उसके कौर ऑपरेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अंग्रेजी अखबार लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा है, ''पिछले कुछ समय में हमरी सर्विस में सुधार देखने को मिला है. अब वर्किंग ऑपरेशन को ऑपरेट करने कम लोगों की जरूरत पड़ी हैं. कस्मर्स सपोर्ट डिपॉर्टमेंट में इस बात से अच्छा प्रभाव देखने को मिला है.'' एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी हर ऑर्डर पर कस्मर सपोर्ट में 4 से 5 रुपये खर्च करती है. इस खर्च में ऑर्डर की सेल सर्विस भी शामिल है.
ये हो सकती है वजह
रिपोर्ट में सामने आया है कि जोमेटो ने कस्मर्स सर्विस फंक्शन को अपने बैक एंड पर ऑटोमेटेड कर दिया है. कंपनी के इस कदम से उसका अतिरिक्त खर्च कम हो जाएगा. कंपनी के पास एक महीने में 4 करोड़ ऑर्डर आते हैं. जोमेटो की कोशिश इस पहले के जरिए अपना मुनाफा बढ़ाने की है.
पहले भी हो चुकी है छंटनी
यह पहला मौका नहीं है जब जोमेटो ने अपनी कर्मचारियों की छुट्टी की है. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 2015 में जोमेटो ने 300 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. उस वक्त ये संख्या जोमेटो के कुल कर्मचारियों का 10 फीसदी आंकड़ा था. जोमेटो अब दूसरे तरीकों से भी कॉस्ट कटिंग पर काम कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















