अब WhatsApp के स्टेटस सेक्शन में दिखाए जाएंगे विज्ञापन
सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर है. व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि अब इसके यूजर्स को स्टेटस में विज्ञापन दिखाने की सुविधा दी जाएगी.

नई दिल्ली: सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर है. व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि अब इसके यूजर्स को स्टेटस में विज्ञापन दिखाने की सुविधा दी जाएगी. दरअसल फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp को अब फेसबुक अपने राजस्व कमाई का अच्छा खासा हिस्सेदार बनाने की ओर प्रयास कर रही हैं. जिसके चलते कंपनी स्वाभाविक रूप से प्लेटफ़ॉर्म में विज्ञापन के जरिये कमाई के आयाम तलाश रही हैं. बता दें कि अभी तक सबसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म WhatsApp विज्ञापन फ्री है.
स्टेटस में विज्ञापन दिखाने की घोषणा WhatsApp के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल ने की है.क्रिस डेनियल ने बुधवार को बताया कि पेसबुक इस सर्विस का मुद्रीकरण करने जा रही है.क्रिस डेनियल ने कहा कि फेसबुक अब WhatsApp के स्टेटस पर एड दिखाकर इससे पैसे कमाने की योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि अब फेसबुक कंपनियों से WhatsApp स्टेटस पर एड दिखाने के पैसे लेगी.
यह सुविधा कब से शुरू होगी इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी लेकिन खबरों की माने तो अगले साल इसकी शुरुआत की जाती है. एक रिपोर्ट की माने तो WhatsApp फिलहाल इस सुविधा की टेस्टिंग लगभग 100 कंपनियों के साथ कर रही है. फिलहाल इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर काम कैसे करेगा. क्या यह WhatsApp के किसी भी यूजर्स को दिखने लगेगा या फिर इसका टारगेट कंपनी के हिसाब से होगा. बता दें की भारत में WhatsApp के 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.
टॉप हेडलाइंस
