गुरुवार देर रात दुनियाभर में क्रैश हुआ WhatsApp
गुरुवार रात दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा देर रात 11.30 बजे मैसेजिंग एप व्हाट्सएप डाउन हो गया

नई दिल्लीः गुरुवार रात दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा देर रात 11.30 बजे मैसेजिंग एप व्हाट्सएप डाउन हो गया और अगले आधे घंटे तक यूजर इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सके. हालांकि इसके बाद व्हाट्सएप की सर्विस काम करने लगी.
फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप के दुनियाभर में 1 बिलियन यूजर हैं और अचानक देर रात एप के डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजेने और रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में दुनियाभर में व्हाट्सएप क्रैश हो गया था.
खास बात ये है कि इस साल व्हाट्सएप के डाउन होने की घटना चौथी बार हुई है. इससे पहले इस साल मई, नवंबर महीने में व्हाट्सएप कुछ घंटों के लिए क्रैश हुआ था. इस मई महीनें में दो बार व्हाट्सएप डाउन हुआ था.
Source: IOCL





















