Vodafone-Idea ने ZEE5 के साथ पार्टनरशिप में एक कदम और बढ़ाया, यूजर्स को अब मिलेगा ये फायदा
दोनों कंपनियों ने पिछले महीने ZEE5 के साथ पार्टनरशिप की थी. अब एक कदम आगे बढ़ाने से यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा.

नई दिल्ली: जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. वोडाफोन-आइडिया ने मीडिया प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ पार्टनरशिप की है और एलान किया है ये उसके यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बता दें कि ZEE5 वो प्लेटफॉर्म है जिस पर यूजर मूवीज, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं.
ZEE5 के थियटर ऐप पर यूजर्स जुलाई महीने में 9 लाइव शो भी देख सकते हैं. चैनल पर हर बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे दो नए प्ले भी ऐड किए जाएंगे. वोडाफोन-आईडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर ने इस पार्टनरशिप की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''हम ZEE5 के साथ पार्टनरशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस पार्टनरशिप की वजह से थियटर के प्रोडक्शन और उसकी पहुंच में बढावा होगा. थियटर को दूसरे प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं मिलती है.''
ZEE5 की ओर से भी इस पार्टनरशिप पर बयान जारी किया गया. ZEE5 के बिजनेस हेड मनीष अग्रवाल ने कहा, ''वोडाफोन-आइडिया के साथ पार्टनरशिप काफी शानदार है. इस पार्टनरशिप की वजह से यूजर्स को नया कटेंट देखने को मिलेगा. थियटर एंटरटेनमेंट का हिस्सा हैं और हम उसे लोगों तक लाइव पहुंचाना चाहते हैं.''
वोडाफोन-आइडिया ने एक महीने पहले ही ZEE एंटरटेनमेंट के साथ भी पार्टनशिप की थी. उस पार्टनरशिप के तहत वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स वोडाफोन प्ले और आइडिया टीवी मूवी ऐप्स के जरिए ZEE5 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पार्टनरशिप की वजह से यूजर्स को अलग से ZEE5 ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
Source: IOCL























