20 अगस्त को Vivo लॉन्च करेगा दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसमें दिया जाएगा 10GB रैम
वीवो की तरफ से इस फोन को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है वहीं ये भी नहीं कहा गया है कि ये फोन X21 का अगला वर्जन होगा या फिर कुछ और.

नई दिल्ली: वीवो 20 अगस्त को वीवो X23 के नाम से अपना नया फोन लॉन्च कर सकता है. इस फोन की खासियत इसका 10 जीबी रैम है. हालांकि वीवो की तरफ से इस फोन को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है वहीं ये भी नहीं कहा गया है कि ये फोन X21 का अगला वर्जन होगा या फिर कुछ और. नए स्मार्टफोन की जानकारी को एक चीनी ब्लॉगर ने लीक किया है. ब्लॉगर ने नए फोन को लेकर जोवी पर्सनल असिस्टेंट से सवाल पूछे जहां जोवी ने वीवो X23 के लॉन्च को लेकर खुलासा किया.
बता दें कि वीवो अपना ये फोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार वीवो X23 में 10 जीबी का रैम दिया जा सकता है तो वहीं साथ में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर. हालांकि फोन के स्पेक्स को लेकर अभी तक बस इतना ही कहा गया है. जैसे जैसे लॉन्च करीब आएगा फोन की दूसरी जानकारियां भी लीक होंगी.
कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन वीवो नेक्स लॉन्च किया जिसकी कीमत 44,990 रुपये है. इस फोन की यूएसपी इसका मोटोराइज्ड पॉप अप कैमरा है. फोन की डिस्प्ले नॉच की सुविधा नहीं है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 का है जो ऑन स्क्रीन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है.
वीवो ने ये भी ऐलान किया है कि वो एंड्रॉयड पाई अपडेट को वीवो के कई स्मार्टफोन्स में देने वाला है. हालांकि कंपनी ने इसको लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन ये कहा है कि इसकी शुरूआत दिसंबर 31 से कर दी जाएगी. कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि इस अपडेट को कौन से डिवाइस में दिया जाएगा. लेकिन ये जानकारी जरूर दी गई है कि वीवो नेक्स और वीवो X21 ये दोनों पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जिनमें एंड्रॉयड पाई का अपडेट सबसे पहले दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























