एक्सप्लोरर
अब और मजेदार होगी आपकी Insta स्टोरी, यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए फॉन्ट
जल्द ही इंस्टाग्राम स्टोरी में यूजर्स को नए फॉन्ट मिलेंगे.कंपनी ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है.

Instagram
फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम स्टोरी में नए फॉन्ट लाने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया था कि इसको लेकर टेस्टिंग की जा रही है. इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया, ''हम स्टोरीज में नए फॉन्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं.'' इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया, '' स्टोरी में नए फॉन्ट फीचर का ट्रायल कुछ लोगों के साथ किया जा रहा है.'' हाल ही में इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया था कि जिन लोगों की मौत हो जाती है उनको याद करने के लिए भी memorialisation (स्मृति) का ऑप्शन जल्द ही एड हो सकता है. इसकी खोज रिवर्स-इंजीनियर जेन मानचुन वोंग ने की थी.
इसको लेकर इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया कि हमारी टीम प्रयास कर रही है कि ऐसा फीचर निकला जाए जिससे ये पता चल कि जो इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज कर रहा है वह व्यक्ति जिंदा है या उसकी मौत हो चुकी है. हाल ही में,इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो देखने के साथ उस पर डायरेक्ट मैसेज (DMs) भेजने के लिए वेब सपोर्ट को रोल आउट किया. ये भी पढ़ें-New fonts coming to Stories soon*
???? *We’re testing this with a small percentage of people. Stay tuned for updates. ✨ pic.twitter.com/1RfBbtUIYv — Instagram (@instagram) April 29, 2020
Vivo S1 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 32MP सेल्फी कैमरा और बड़ी बैटरी है खूबियां
Samsung Galaxy M01 जल्द हो सकता है लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगा तगड़ा मुकाबला हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Source: IOCL





















