SBI ग्राहकों को लगाया जा रहा है चूना, सिर्फ कुछ मिनटों में कर दे रहें हैं अकाउंट खाली
दरअसल एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि अगर वो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल क रहे हैं तो वो फिशिंग से सावधान रहें. ये कुछ इस तरह का फ्रॉड है जहां आपकी निजी जानकारी की मदद से आपके पैसे गायब कर दिए जाते हैं.

नई दिल्ली: ऑनलाइन फ्रॉड दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है जहां रोजाना कई लोग इसका शिकार हो रहें हैं. कभी अकाउंट से पैसे गायब होना तो कभी एटीएम के पिन नंबर की चोरी और फिर अंत में आपके अकाउंट के सारे डिटेल्स लीक. ऐसे मामले पिछले कुछ दिनों में काफी देखने को मिले हैं. इसी को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी की एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है. और कहा है कि अगर नहीं दिया ध्यान और नहीं बरती सावधानी तो आपके अकाउंट से भी हो सकते हैं पैसे गायब.
लोग हो रहे हैं फिशिंग का शिकार
दरअसल एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि अगर वो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल क रहे हैं तो वो फिशिंग से सावधान रहें. ये कुछ इस तरह का फ्रॉड है जहां आपकी निजी जानकारी की मदद से आपके पैसे गायब कर दिए जाते हैं.
क्या होती है फिशिंग
बैंक ने कहा है कि यदि आपके पास एसबीआई के नाम से किसी प्रकार का कोई ई-मेल आता है या मैसेज आता है तो उस पर क्लिक ना करें और ना ही मैसेज या मेल के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करें. दरअसल फिशिंग वाले ई-मेल बैंक के असली ई-मेल की तरह ही होते हैं और उनकी पहचान साथ में आए लिंक से होती है.
दरअसल कई बार ऐसा होता है जब हम किसी बैंक से जुड़ी हुई किसी चीज को सर्च करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ऑफिशियल वेबसाइट के साथ हमारे पास कई और भी वेबसाइट्स भी खुल जाती हैं और जल्दबाजी में हम उन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी अहम जानकारी डाल देते हैं. नतीजा हमारे अकाउंट से कुछ मिनटों में पूरे पैसे गायब हो जाते हैं. वहीं कई बार हमारे फोन पर भी लिंक्स आते हैं जिसे खोलते ही हम अपने पैसे गंवा देते हैं. एसबीआई ने अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वो हमेशा ऐसे लिंक और ऐसे फ्रॉड से बचें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















