गैलेक्सी A30 का रेड कलर वेरिएंट लॉन्च करेगा सैमसंग, 2 अप्रैल से मार्केट में मिलेगा
सैमसंग ने पिछले महीने A सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. नए स्मार्टफोन के जरिए कंपनी ऑफलाइन मार्केट में शाओमी की चुनौती से निपटना चाहती है.

टेक जाइंट सैमसंग ने पिछले महीने अपनी A सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन A10, A30 और A50 को लॉन्च किया था. शाओमी की चुनौती से निपटने के लिए कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत 20 हजार से कम रखी. अब सैमसंग A30 स्मार्टफोन का रेड कल वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग A30 का रेड कलर वेरिएंट 2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
सैमसंग ने ऑफलाइन मार्केट को टारगेट करते हुए A सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. शाओमी के ऑफलाइन मार्केट में आने के बाद से ही कंपनी को अपनी नंबर 1 पोजिशन गंवानी पड़ी. इसी पोजिशन को दोबारा हासिल करने के लिए कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. ऑनलाइन मार्केट में कंपनी अपनी M सीरीज की बिक्री पर जोर दे रही है. सैमसंग A30 स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है.
Samsung Galaxy A30 के फीचर्स
- 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन होगा
- फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी/ 4 जीबी रैम, 32 जीबी/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) होगा.
- फोन 4,000 एमएएच बैटरी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
- फोन दो रियर कैमरों के साथ आएगा. पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा. इस फोन के फ्रंट 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























