आखिर क्यों Samsung ने दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन S10 के इस सबसे बड़े फीचर को छुपाया, जानें पूरा मामला
हैंडसेट में रोटेटिंग वॉलपेपर्स हैं तो वहीं एपल ने भी अपने लेटेस्ट आईफोन XS और XS मैक्स में कुछ इसी तरह से किया था. क्यूपर्टिनो आधारित फर्म को वॉलपेपर की मदद से नॉच छुपाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.

नई दिल्ली: सैमसंग ने कल ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी की गैलेक्सी एस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को दुनिया के सामने पेश किया. इस लिस्ट में गैलेक्सी एस10, एस10+ और एस10 ई को शामिल किया गया. तीनों स्मार्टफोन्स की खास बात इसका इंफिनिटी O स्क्रीन है. हालांकि लॉन्च के समय कंपनी ने इस फीचर को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर नहीं बताया. तो वहीं स्क्रीन वॉलपेपर को देखकर पंच होल एमोलेड स्क्रीन के बारे में भी पता नहीं चल पाया.
एंड्रॉयड सेंट्रल के एंड्र्यू मारटोनिक ने एक छोटे वीडियो में बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में बड़े ही शानदार तरीक से टॉप राइट कॉर्नर को ब्लैक आउट कर दिया गया जहां डुअल पंच होल डिस्प्ले पूरी तरह से छुपा हुआ नजर आ रहा है. कैमरा कटआउट के पास इस पूरी तरह से काला कर दिया गया है. नीचे दिए गए वीडियो में देखें. उन्होंने आगे कहा कि हैंडसेट में रोटेटिंग वॉलपेपर्स हैं तो वहीं एपल ने भी अपने लेटेस्ट आईफोन XS और XS मैक्स में कुछ इसी तरह से किया था. क्यूपर्टिनो आधारित फर्म को वॉलपेपर की मदद से नॉच छुपाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.
Samsung may be proud of its Infinity-O display on stage, but its stock wallpapers tell a different story. Every single GS10+ wallpaper has a darkened or black corner in the tip-right corner where the camera cutout is. #Unpacked pic.twitter.com/rFMP7K9L3B
— Andrew Martonik (@andrewmartonik) February 20, 2019
गैलेक्सी एस10+ के स्पेक्स
गैलेक्सी एस10 सीरीज में ये फोन टॉप ऑफ द लाइन मॉडल है. फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है जो क्वाड HD+ रेजॉल्यूशन और 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जो दोनों फ्रंट कैमरे में फिट है. सैमसंग इसे इंफिनिटी O डिस्प्ले कह रहा है. सैमसंग ने कहा कि उसका ये डिवाइस गैलेक्सी एस10 मॉडल्स में से सबसे लंबा और मोटा फोन है.
फोन में 2.7 GHz का ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9820 प्रोसेसर है जो कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. फोन में 8 जीबी और 12 जीबी का रैम ऑप्शन दिया गया है तो वहीं फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी और 1000 जीबी है. सभी वेरिएंट्स माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं वो भी 512 जीबी तक. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है जो डुअल OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जो डुअल OIS के साथ आता है. प्राइमरी सेंसर को बीच में रखा गया है. तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. फोन 0.5X/2X ऑप्टिकल जूम और 10X डिजिटल जूम के साथ आता है. फ्रंट के मामले में फोन में डुअल लेंस सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 10MP सेंसर और 8 मेगापिक्सल के फिक्स्ड सेंसर के साथ आता है.
बैटरी के मामले में फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है. हालांकि फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है यानी की आप अगर कोई दूसरा डिवाइस जो WPC Qi फीचर को सपोर्ट करता है उससे चार्ज करते हैं तो आप फोन को उल्टा कर एक दूसरे से चार्ज कर सकते हैं. सैमसंग का ये फोन को 6 कलर वेरिएंट में आता है जो हरा, ब्लू, वाइट, ब्लैक और शेड्स ऑफ ग्रे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























