पुणे के इस डॉक्टर को बैंक की तरफ से आया था ये लिंक, क्लिक करते ही अकाउंट से गायब हो गए 3 लाख रुपये
बिपिन महतो ने 21 नवंबर को डॉक्टर को कॉल किया था और अपने आप को बैंक एग्जिक्यूटिव बताया था जहां डॉक्टर अपना अकाउंट मेंटेन करते हैं. इसका खुलासा गामदेवी पुलिस स्टेशन के एक ऑफिशियल ने किया है.

नई दिल्ली: पुणे के एक 30 साल के प्राइवेट कंपनी के व्यापारी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब उसपर एक डॉक्टर को 2.9 लाख रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा. मामला दरअसल पिछले साल के नवंबर का है. डॉक्टर मुंबई के गामदेवी का रहने वाला है.
बिपिन महतो ने 21 नवंबर को डॉक्टर को कॉल किया था और अपने आप को बैंक एग्जिक्यूटिव बताया था तो वहीं ये भी कहा था कि वो डॉक्टर्स का अकाउंट मेंटेन करते हैं. इसका खुलासा गामदेवी पुलिस स्टेशन के एक ऑफिशियल ने किया है. ऑफिशियल ने कहा कि, कॉलर ने डॉक्टर को कॉल कर उन्हें पूरी जानकारी दी और फिर उनका अकाउंट नंबर मांगा तो वहीं बार बार डॉक्टर से कहा जा रहा था कि कॉलर बैंक से ही बोल रहा है.
उसने डॉक्टर को बताया कि उसे बैंक के एप को ऑथराइज करना है इसलिए उनकी जानकारी ली जा रही है. इसके बाद डॉक्टर को बताया गया कि उनके फोन पर एक लिंक भेजा गया है जहां उन्हें उसे क्लिक कर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना होगा. जैसे ही डॉक्टर ने इस काम को अंजाम दिया. वैसे ही उनके पास 5 मैसेज आए जिसमें ये लिखा हुआ था कि उनके अकाउंट से 2.9 लाख रुपये का ट्रॉंजैक्शन हुआ है. इसके बाद डॉक्टर ने जब कॉलर को कॉल किया तो नंबर नहीं लगा.
पुलिस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पैसे को बिहार के बेतिया में रहने वाले बिपिन महतो के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. जो फिलहाल पुणे में रहता है. पुलिस ने ट्रैक कर फिलहाल महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















