Poco भारत में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म
प्रीमियम स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है जो 27,999 रुपये तक जाती है.

नई दिल्ली: शाओमी आज भारत में नया पोको फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी के कंट्री मैनेजर सी मनमोहन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जहां कहा गया कि फोन को जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके तुरंत बाद पोको इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि फोन को 25 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Another exclusive leak by me and @mysmartprice! POCO/ Pocophone F1 6GB+64GB & 6GB+128GB Storage variants will soon be available in Kevlar Back (which was earlier exclusive to 8GB variant). European markets will receive these first and Indian launch will be soon as well. pic.twitter.com/f8wtsT1agu
— Ishan Agarwal (@IshanAgarwal24) November 29, 2018
हालांकि स्मार्टफोन के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन का नाम पोको F2 हो सकता है. बता दें कि इससे पहले पोको एफ 1 को अगस्त में लॉन्च किया जा चुका है. प्रीमियम स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है जो 27,999 रुपये तक जाती है.
The #NewPOCO is getting us all excited! Jingle bells are rolling. The BIG #Christmas reveal happens tomorrow! Stay tuned for more. #MasterOfSpeed
— POCO India (@IndiaPOCO) December 24, 2018
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने की माने तो पोको एफ 1, 6 जीबी और 64 जीबी और 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को केवलर फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल ये केवलर फिनिश सिर्फ टॉप एंड वर्जन में ही उपलब्ध है. जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है.
Source: IOCL





















