OPPO का लेटेस्ट K सीरीज़ फोन बनाएगा ब्रांड की एक नई पहचान
इस फोन में कंपनी 6.5 इंच एमोलेड फुल स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी के साथ VOOC 3.0 चार्जर, राइसिंग कैमरा, अलग से दिया हुआ हेडफोन जैक, डॉल्बी एटम्स, स्नैपड्रैगन 710 और इसके अलावा भी बहुत कुछ दे रही है और वो केवल एक ही अफोर्डेबल डिवाइस में.

ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनी OPPO ग्राहकों के लिए हर बार कुछ नई और शानदार टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए जानी जाती है. साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को एक शानदार डिजिटल अनुभव देती रही है. ग्राहकों की मदद के लिए कंपनी ने एक बेहतरीन वितरण चैनल बनाया है, साथ ही फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम, स्नैपडील और टाटा Cliq जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स ब्रांड्स के साथ भागीदारी भी की है. ऐसा करने से OPPO को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों स्पेस में जगह बनाने में मदद मिली है. इस रणनीति का विस्तार करते हुए OPPO ने अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए अपने जल्द आने वाले OPPO K3 के लिए अमेज़न के साथ साझेदारी की है.
पिछले कुछ समय में ग्राहक खरीदारी के लिए ऑनलाइन मोड़ की तरफ तेज़ी से आकर्षित हुए हैं. ऐसे में ई- कॉमर्स कंपनियां भी OPPO जैसे बड़े ब्रांड्स को अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए आकर्षक टाइअप्स करने पर ध्यान दे रही हैं. TechARC की एक रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग पर इस साल 330 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगी. पिछले साल के मुकाबले ये 20 प्रतिशत की वृद्धि है.
The all-new #OPPOK3 is Designed to Perform with a powerful Qualcomm Snapdragon 710 processor. Now open a world to immersive entertainment with a 6.5-inch AMOLED Full Screen, Dolby Atmos, and more exciting features! Launching on 19th July. https://t.co/uyV0eFKvOG pic.twitter.com/yFyxn4wdI1
— OPPO India (@oppomobileindia) July 12, 2019
OPPO K सीरीज़ ग्राहकों से न केवल बेहतरीन तकनीक का वादा करती है, बल्कि कंपनी ने खास तौर से 18 से 34 वर्ष की उम्र के बीच के अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन रणनीति अपनायी है. इस रणनीति ने OPPO K1 के इसी साल हुए लॉन्च के दौरान कंपनी के लिए अद्भुत काम किया. कंपनी की डिजिटल रणनीति ने न सिर्फ OPPO ब्रांड के फैन्स को अपनी तरफ खींचा, बल्कि कई दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड के ग्राहक भी OPPO की तरफ आकर्षित हुए बिना नहीं रह सके. इसने ब्रांड को और अधिक ग्राहकों तक पहुंचाया और स्मार्टफोन बाजार में अपनी बढ़त को और मजबूत करने में योगदान दिया.
दूसरे ब्रांड्स जहां डिवाइस के मूल्य के हिसाब से फोन के फीचर्स देते हैं वहीं OPPO ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि उसके ग्राहकों को कंपनी के सभी प्रमुख डिवाइसेस में हाई एंड सुविधाएं मिलें. ऐसा करके कंपनी ने यह सुनिश्चित किया कि इसके प्रोडक्ट्स की मांग सभी बाज़ारों में समान रूप से बनी रहे. OPPO K3 के साथ भी कंपनी उसी रणनीति पर चल रही है. इस पॉवर पैक्ड डिवाइस में कंपनी 6.5-इंच AMOLED फुल-स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी के साथ VOOC 3.0 चार्जर, राइज़िंग कैमरा, अलग हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस, स्नैपड्रैगन 710 जैसे बेहतरीन फीचर्स पेश करने जा रही है.
OPPO का ध्यान हमेशा प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी विकास पर रहा है ताकि ग्राहकों के स्मार्टफोन इस्तेमाल का अनुभव बेहतरीन बना रहे. एक पॉवरफुल बैटरी, खूबसूरत डिस्प्ले और शानदार कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ OPPO ने बाजार में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है. OPPO K3 के साथ, कंपनी न सिर्फ अपने टेक सेवी ग्राहकों को नए नए फीचर्स देने के अपने वादे पर खरी उतरने को तैयार है साथ ही एक बार फिर कंपनी ग्राहकों के स्मार्टफोन यूसेज अनुभव को नई ऊंचाई पर भी ले जाएगी.
(Powered by OPPO)
Source: IOCL





















