OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स को मिलने जा रहा है ये गूगल एप, कर पाएंगे वीडियो कॉल
वनप्लस ने कहा कि, ' हम अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहते हैं और इसके लिए कंपनी जल्द ही वीडियो कॉल के लिए गूगल डुओ देने वाली है. नए फीचर की मदद से वीडियो कॉलिंग क्वालिटी और बेहतर होगी तो वहीं तेज भी'.

नई दिल्ली: वनप्लस पिछले साल गूगल के एंड्रॉयड पाई बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बना. तो वहीं अब चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस बात का एलान किया है कि वो अब अपने यूजर्स को डिफॉल्ट एप के रुप में वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ एप दे रहा है. वनप्लस ने कहा कि, ' हम अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहते हैं और इसके लिए कंपनी जल्द ही वीडियो कॉल के लिए गूगल डुओ देने वाली है. नए फीचर की मदद से वीडियो कॉलिंग क्वालिटी और बेहतर होगी तो वहीं तेज भी'.
कैसे मिलेगा आपको ये फीचर
गूगल डुओ एप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर फ्री है और जो यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें स्टेबल ऑक्सीजन ओएस अपडेट बाद में दिया जाएगा जिससे उनका डिफॉल्ट वीडियो कॉलिंग एप गूगल डुओ हो जाएगा. अपडेट को वनप्लस 6T, वनप्लस 6, 5T, 5, 3T और वनप्लस 3 में दिया जाएगा.
हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी अभी नहीं दी है कि कब यूजर्स को ये अपडेट मिलेगा लेकिन फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन पर लाइव है और इसे आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























