OnePlus होगी पहली कंपनी जो लॉन्च करेगी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला फोन
सैमसंग ने भी इस बात का एलान कर दिया है कि वो भी साल 2019 तक अपना पहला 5G फोन लॉन्च कर देगा. इसके लिए वो वेरीजॉन से साझेदारी करेगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 का भी इस्तेमाल किया जाएगा. फोन का नाम गैलेक्सी S10 प्लस वेरिएंट हो सकता है.

नई दिल्ली: वनप्लस का अगला फोन 5G फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा. क्वालकॉम ने इस प्रोसेसर का एलान अपने एनुअल स्नैपड्रैगन टेक्नॉलजी समिट में किया था.
Equip the @Qualcomm Snapdragon 855 on the next OnePlus flagship! @Petelau2007 steals the show at the #SnapdragonSummit with a surprise announcement. pic.twitter.com/FZUC2CPPRx
— OnePlus (@oneplus) December 5, 2018
सैमसंग ने भी इस बात का एलान कर दिया है कि वो भी साल 2019 तक अपना पहला 5G फोन लॉन्च कर देगा. इसके लिए वो वेरीजॉन से साझेदारी करेगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 का भी इस्तेमाल किया जाएगा. फोन का नाम गैलेक्सी S10 प्लस वेरिएंट हो सकता है. वनप्लस के ऑफिशियल रिलीज के अनुसार कंपनी EE कैरियर के नेटवर्क के साथ साझेदारी कर 5G स्मार्टफोन को साल 2019 में यूके में लॉन्च करेगी. वहीं कंपनी इस बात का एलान पहले ही कर चुकी है कि फोन में 5G सपोर्ट दिया जाएगा. तो वहीं फोन नए सीरीज के साथ वनप्लस 7 होगा.
We are taking the next step in our journey to the top of the global flagship market! OnePlus and @EE will join forces to deliver a #5G ready flagship in early 2019. https://t.co/NYppNZ6nYF #SnapdragonSummit pic.twitter.com/bXo0hulRmo
— OnePlus (@oneplus) December 5, 2018
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर एक 7nm डिजाइन चिपसेट है जिसमें एपल 12 बायोनिक चिपसेट और हुवावे के किरिन 980 प्रोसेसर की तरह ही चीजें इस्तेमाल की गई है. नया 855 चिपसेट काफी पॉवरफुल AI इंजन के और ISP के साथ आएगा.
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 में 5G सपोर्ट होगा. लेकिन इस बीच सिर्फ वनप्लस और सैमसंग की ऐसी कंपनियां नहीं है जो 5G फोन लेकर आएंगे बल्कि इस लिस्ट में शाओमी, मी मिक्स 3, ओप्पो, वीवो भी है जो साल 2019 तक 5G सपोर्ट फोन लॉन्च कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























