भारत में ग्लॉस बॉडी और 18:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Moto G6 और Moto G6 Play
मोटो G6 प्ले गोल्ड और इंडियो ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. पेटीएम मॉल क्यू आर कोड का इस्तेमाल करके मोटो हब से खरीदने पर इस यूजर्स को 1200 का कैशबैक पेटीएम से रिचार्ज करने पर मिलेगा.

नई दिल्लीः मोटोरोला ने आज भारत में अपनी G सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन मोटो G6 और मोट G6 प्ले लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही स्मार्टफ़ोन आज आधी रात से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं और ग्लास बॉडी दी गई है. मोटो G6 प्ले फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा वहीं मोटो G6 एमेजन इंडिया एक्सक्लुसिव होगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में ग्लोबल बाजार में उतारा गया था और अब ये भारत में उपलब्ध हैं.
कीमत और ऑफर्स
मोटो G6 प्ले की कीमत 11,999 रुपये से शुरु है वहीं मोटो मोट G6 की कीमत 13,999 रुपये से शुरु होगी. मोटो G6 को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये इंडियो ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे. मोटो G6 को HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही एयरटेल पोस्टपेड यूजर जो 499 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें 1 साल तक के लिए एमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

मोटो G6 प्ले गोल्ड और इंडियो ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. पेटीएम मॉल क्यू आर कोड का इस्तेमाल करके मोटो हब से खरीदने पर इस यूजर्स को 1200 का कैशबैक पेटीएम से रिचार्ज करने पर मिलेगा.
Moto G6 Play के स्पेसिफिकेशन
मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है और ये भी 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलने वाला ये स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है.
इसके कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 3D ग्लास रियर डिजाइन के साथ आता है.
मोटो G6 प्ले की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE , वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है. इसमें दमदार4000mAh की बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर चार्जर के साथ आती है.
मोटो Moto G6 का स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो G6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 3D ग्लास रियर डिजाइन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. इसके दो वेरिएंट 3GB/32GB, 4GB/64GB में आएगा. इसकी मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी.

कैमरा की बात करें तो इसमें भी 12MP+5MP के डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं, वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.
मोटोG6 प्ले 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है जो टर्बोचार्ज सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी जैसे विकल्प दिए गए हैं.
मोटो G6 की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है. इसमें दमदार4000mAh की बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर चार्जर के साथ आती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















