31 मई को लॉन्च हो सकता है मी नोट 5, लीक हुए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा तो वहीं फोन में अल्ट्रा थिन बेजेल्स होंगे. इमेज से इस बात का भी खुलासा हुआ कि फोन में स्नैपड्रैग्न 835SoC होगा जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.

नई दिल्ली: 31 मई को शेनजन के इवेंट में शाओमी अपने मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप लॉन्च करने जा रहा है जिसमें मी 8 और MIUI 10 शामिल हैं. कंपनी पहली ही कह चुकी है कि वो मी बैंड 3 भी इवेंट में लेकर आ रही है. लेकिन इसके अलावा एक और अफवाह है कि मी 8 को इवेंट में मी नोट 5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. फोन मी नोट 3 का अगला वर्जन है जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. वहीं कंपनी का ये भी मानना है कि वो अपना नया एसओसी सर्ज एस2 को भी वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Global Mi Fans, we have more exciting news for everyone! ????
We'll be launching MIUI 10 along with Mi 8, at our annual flagship product launch in Shenzhen on May 31. Hit ❤️ and let us know what feature you're most looking forward to! More to come soon...#Xiaomi #MIUI pic.twitter.com/Xuy0yc2Auf — Donovan Sung (@donovansung) May 23, 2018
मी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि नए मी नोट मॉडल का एक इमेज ऑनलाइन लीक हो चुका है जिसमें फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है. स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा तो वहीं फोन में अल्ट्रा थिन बेजेल्स होंगे. इमेज से इस बात का भी खुलासा हुआ कि फोन में स्नैपड्रैग्न 835SoC होगा जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में फोर एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन होगा. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फोन में डुअल रियर कैमरा होगा या फिर सिर्फ एक सिंगल इमेज सेंसर.
फोन के कीमत की अगर बात करें तो यूजर्स को ये फोन 24, 400 रूपये का पड़ेगा. हालांकि ये कीमत मी नोट 3 से थोड़ा कम है जो चीन में 26,500 रूपये के सेल पर गया था.
मी नोट 5 के अलावा शाओमी अगले हफ्ते और भी डिवाइस लेकर आने वाला है