Instagram ने अपने फीचर में किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या नहीं कर पाएंगे अब आप
Instagram ने अपने फीचर में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है. उसने एक्टिविटी फीड से फॉलोइंग टैब को हटा दिया है.

Facebook के स्वामित्व वाले Instagram ने अपने एक्टिविटी फीड से फॉलोइंग टैब को हटा दिया है. फोटो और वीडियो साझा करने के लोकप्रिय माध्यम Instagram के एक्टिविटी फीड में यह पता चलता है था कि दोस्तों को कौन सी पोस्ट पसंद आ रही है, किस पोस्ट पर वह टिप्पणी कर रहे हैं और किसे फॉलो कर रहे हैं. Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक ट्वीट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी है.
बज्जफीड न्यूज द्वारा सोमवार को ही यह जानकारी दी गई थी कि इस सप्ताह के अंत में एक अपडेट के साथ यह टैब ऐप से हटा दिया जाएगा. इंस्टाग्राम के हेड ऑफ प्रोडक्ट विशाल शाह के अनुसार, सादगी के लिए टैब को हटा दिया गया है. Instagram ने अपने एक्सप्लोर टैब के बहुत पहले 2011 में एक शुरुआती फीचर के रूप में अपना 'फॉलो' टैब लॉन्च किया था.
हाल ही में Instagram ने विश्व स्तर पर रिस्ट्रिक्ट नामक एक नया मोड शुरू किया है. यह उपयोगकर्ताओं को आक्रामक पोस्ट या अपमानजनक टिप्पणियों के माध्यम से धमकाने वाले लोगों को रोकने में मददगार है.
Today we're removing the 'Following' tab on Instagram, which was created to help people discover new posts and accounts their friends engage with. We're always trying to stay focused and keep Instagram simple, and so we celebrate launches and 'unshipping.' https://t.co/3kqD2xqV7J
— Adam Mosseri (@mosseri) October 7, 2019
हालांकि अब इस फीचर के बंद होने पर यूजर्स खासा नाराज दिख रहे हैं. कई यूजर्स ट्विटर पर इसके खिलाफ लिख रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा इंस्टाग्राम का अब कोई मतलब नहीं रहा. उन्होंने शिकायत की कि वह किसी को अब स्टॉक नहीं कर पाएंगे.
यह भी देखें
अब ‘इंस्टाग्राम थ्रेड्स’ से करें करीबी दोस्तों से चैट, जानें इस नए मैसेजिंग एप में क्या होगा खास
Facebook और Instagram में नया फीचर आया, अब 'Story' में शेयर करें म्यूजिक वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























