एक्सप्लोरर
आज शाम तक जियो अपने यूजर्स के लिए कर सकता है बड़ा ऐलान, स्टोर्स पर लगी लंबी कतारें

नई दिल्लीः आज मार्च की अंतिम तारीख को जियो के स्टोर्स पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं. लोग जियो के प्राइम मेंबर बनने के लिए स्टोर्स पर लाइनों में खड़े हैं. आज प्राइम मेंबर बनने की आखिरी तारीख है. 31 मार्च के बाद यूजर्स जियो के प्राइम मेंबर नहीं बन पाएंगे. इस बीच खबर आ रही है कि आज शाम तक रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कुछ बड़ा ऐलान करने वाली है. लोगों में प्राइम मेंबर बनने की होड़ लगी हुई है. जियो ने जारी अपने बयान में बताया कि मेट्रो शहरों के अलावा छोटे शहरों जैस जमशेदपुर, झारखंड, अमृतसर, कानपुर, जालंधर जैसे शहरों में जियो के स्टोर्स पर लोगों की लंबी कतारें हैं लोग जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए कतार का हिस्सा बन रहे हैं. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे प्राइम मेंबरशिप ले सकते है. इसके लिए आपको Jio.com पर जाना होगा. क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर? प्राइम मेंबरशिप के लिए यूजर को 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद आप अगले 12 महीनों के लिए 303 रुपये वाला प्लान लेकर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिलने वाली सुविधाओं को अलगे एक साल तक एंजॉय कर सकेंगे.आप 303 रुपये महीने की दर पर 28 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. हाल ही में आई थी एक्सटेंशन की खबर TeleAnalysis की रिपोर्ट के मुताबिक ’31 मार्च जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख है लेकिन इसे बढ़ा कर 30 अप्रैल किया जा सकता है.’ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब तक केवल 22-27 मिलियन यूजर्स ने ही प्राइम सब्सक्रीप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ये नंबर जियो के लिए परेशानी का कारण बन सकता है क्योंकि अपनी पहली तिमाही में ही कंपनी ने 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का मजबूत बेस बना लिया है. हालांकि अभी तक प्राइम मेंबरशिप के डेडलाइन एक्सटेंशन को लेकर कंपनी ने को ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी ऐसा कर सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















