Huawei ने लॉन्च किया Mate 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, ऐसा फोन जिसे आज तक दुनिया ने नहीं देखा
सारे डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं जिसमें किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. चिपसेट को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये दुनिया का पहला कॉर्टेक्स ए76 आर्किटेक्चर चिपसेट है.

हुवावे मेट 20 के फीचर्स इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 है. डिवाइस में 6.53 इंच का FHD+ 2240x1080 पिकस्ल RGBW का डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है तो वहीं 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर जो 2X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4200mAh की है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा बोन वॉयस आईडी की भी सुविधा दी गई है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है.Exceed your expectations. Meet the #HUAWEIMate20 Series. #HUAWEIMate20Pro #HigherIntelligence pic.twitter.com/g4g6T2DElX
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) October 16, 2018
फोन की कीमत हुवावे मेट 20 (4GB + 128GB) वेरिएंट की कीमत 67,783 रुपये हैं तो वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 72,025 रुपये है. फोन कल से ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हुवावे मेट 20 प्रो के स्पेक्स फोन में 6.39 इंच का 2के 3120x1440 पिक्सल का कर्व्ड OLED स्क्रीन दिया गया है. फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है जो डुअल स्पीकर्स के साथ आथा है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. फोन की बैटरी 4200mAh की है. स्मार्टफोन वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो वहीं 3 डी फेस अनलॉक भी. फोन का कैमरा 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गा है साथ में 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी है जो 3X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. डिवाइस में डुअल सिम डिजाइन और नैनो मेमोरी कार्ड है.Giving you the gift of time. With the 40W SuperCharge, you can have 70% battery power in just 30 minutes. #HUAWEIMate20 #HigherIntelligence pic.twitter.com/RKh4HbijXy
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) October 16, 2018
कीमत Huawei Mate 20 Pro (6GB + 128GB)- 88,960 रुपये हुवावे 20X के स्पेक्स फोन में 7.2 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है. फोन अभी तक का सबसे बड़ा हैंडसेट है. फोन FHD+OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 2240x1080 पिक्सल का है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. माना जा रहा है कि फोन सैमसंग के फ्लैगशिप फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर दे सकता है. फोन कूलिंग और वेपर चैंबर के साथ आता है जिसमें GPU टर्बो 2.0 का इस्तेमाल किया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 40 मेगापिक्ल के सेंसर के साथ आता है. फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस आता है.Be a director, photographer and creator. Introducing the world's first Leica Triple Camera with Leica Ultra Wide Angle Lens powered by AI. #HUAWEIMate20 #HigherIntelligence pic.twitter.com/LTlZqgBp5t
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) October 16, 2018
हुवावे मेट 20X की कीमत Huawei Mate 20 X (6GB + 128GB - 76,370 रुपये है. फोन 26 अक्टूबर 2018 से उपलब्ध होगा.See something you like? With HiTouch, you can tap an item and then instantly connect to a shopping site to purchase. #HUAWEIMate20 #HigherIntelligence pic.twitter.com/2LTumz1lDT
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) October 16, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















