जून से सिर्फ 75,000 रुपये में भारतीय यूजर्स खरीद पाएंगे Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये होगा खास
अभी तक सिर्फ दो कंपनियों ने ही फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड है जिसीक कीमत 1,36,500 रुपये है तो वहीं दूसरा है हुवावे का मेट X जिसकी कीमत 1,79,800 रुपये है.

नई दिल्ली: कई दिनों से इस बात की खबर आ रही है कि शाओमी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. लेकिन अब iGyaan के एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 75,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी अप्रैल के अंत या जून के शुरूआत में फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है जहां सबसे पहले इसे चीन के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि अभी तक सिर्फ दो कंपनियों ने ही फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें सैमसंग का गैलेक्सी फोल्ड है जिसकी कीमत 1,36,500 रुपये है तो वहीं दूसरा है हुवावे का मेट X जिसकी कीमत 1,79,800 रुपये है.
लेकिन अब एक और रिपोर्ट के अनुसार यानी की वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार ये कहा जा रहा है कि मोटोरोला रेजर को भी फोल्डेबल फोन के रुप में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 1,03,500 रुपये होगी. वहीं गूगल, एपल और ओप्पो की तरफ से भी ये कहा गया है कि कंपनी अपना अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन ला सकती है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाओमी का फोल्डेबल फोन इसलिए भी इतना सस्ता है क्योंकि सैमसंग और हुवावे जहां हाई क्वालिटी के OLED पैन्लस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं शाओमी सिर्फ Visionox टेक्नॉलजी OLED पैनल्स का इस्तेमाल कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























